जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से बाराद्वार शहर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने हो रहे प्रयास, सांसद प्रतिनिधि अमित कलानोरिया की पहल से विद्यालय की व्यवस्थाओं में हो रहा सुधार, एक शिफ्ट में प्रारंभ किया गया विद्यालय, नगर पंचायत अध्यक्ष ने करी विद्यालय में आवश्यकता अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध करवाने की घोषणा



जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से बाराद्वार शहर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने हो रहे प्रयास, सांसद प्रतिनिधि अमित कलानोरिया की पहल से विद्यालय की व्यवस्थाओं में हो रहा सुधार, एक शिफ्ट में प्रारंभ किया गया विद्यालय, नगर पंचायत अध्यक्ष ने करी विद्यालय में आवश्यकता अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध करवाने की घोषणा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत बाराद्वार में विगत कांग्रेस सरकार में सरकार ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारंभ तो कर दिया, किंतु विद्यालय प्रारंभ होने के बाद ना ही स्वयं का भवन और ना ही कोई सुविधा तथा इस चुनौती पूर्ण स्थिति में विद्यालय का संचालन कठिन हो चुका चला था,किंतु प्रदेश में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद विद्यालय में बनाई गई जन भागीदारी समिति के प्रयासों से लगातार विद्यालय की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में पहल हो रही है, तथा शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू के दिशा निर्देशन में नगर पंचायत के अध्यक्ष नारायण कुर्रे एवं विद्यालय की जन भागीदारी के अध्यक्ष तथा सांसद प्रतिनिधि अमित कलानौरिया ने लगातार इस दिशा में जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए विद्यालय की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में पहल की है
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को कांग्रेस शासन ने बिना किसी सुविधा के सिर्फ परिवर्तन कर शुरू कर दिया गया था, जिसमें
पूर्व विधायक खिलावन साहू के निरंतर प्रयास एवं सांसद प्रतिनिधि एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्षबअमित कलानौरिया की सक्रियता से (जो कि किसी भी जनभागीदारी अध्यक्ष के लिए एक मिशाल है)एवं ओमप्रकाश जिंदल के प्रयास से आज एक शिफ्ट में सुबह 10 से शाम 4 बजे के विद्यालयीन समय में चालू कराया गया है, जो स्कूल में टीचरों की कमी को देखते हुए पढ़ाई में सुधार हेतु अच्छा प्रयास है,नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने विद्यालय में मंच निर्माण एवं शौचालय निर्माण कार्य कराए जाने की घोषणा की। एवं शिक्षकों द्वारा नई बिल्डिंग की आवश्कता एवं शिक्षकों की कमी की जानकारी दी जिस पर अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू जी साथ मंत्री जी से मिलकर मांग की जा चुकी है, जो कि जल्द ही सरकार द्वारा पूरा कर दिया जाएगा,कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेश शर्मा ,वरिष्ठ भाजपा नेता जगेश राय,भाजपा जिला मंत्री अरुण शर्मा,वार्ड नं 1 की पार्षद ज्योति राठौर,वार्ड नं 10 के पार्षद अजय राजपूत,पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नं 2 अनिल यादव आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य श्री गुप्ता जी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे


