

शक्ति हॉस्पिटल के नए खंड चिकित्सा अधिकारी बनाए गए डॉक्टर जी बी सिंह, पदभार ग्रहण करते साथ अस्पताल की व्यवस्था सुधारने कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बैठके, सरकारी अस्पताल की सुधरेगी व्यवस्था
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति जिला गठन के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति के अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अनेकों महिनो से जन चर्चाएं बनी हुई थी ल,तथा शक्ति जिले में जहां जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति भी की गई एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने अपने स्तर पर शक्ति सहित पूरे जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया, किंतु उसके बावजूद शक्ति विकासखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, इसी तारतम्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति के नए खंड चिकित्सा अधिकारी के रूप में डॉक्टर जी बी सिंह को दायित्व दिया गया है
एवं डॉक्टर जी बी सिंह के नए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर नियुक्त होते साथ अस्पताल के सभी स्टाफ ने उन्हें जहां बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, तो वहीं डॉक्टर जी बी सिंह ने भी अपना पदभार ग्रहण करते साथ अस्पताल के सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ निरंतर बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी जायजा ले रहे हैं,एवं जी बी सिंह का कहना है कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को शासन की मंशानूरूप बेहतर सुविधाएं हम दे सकें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य कर सके यही हमारा प्रथम लक्ष्य होना चाहिए एवं जी बी सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकारी अस्पताल के किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारी की कोई भी लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी एवं अपनी जिम्मेदारियां का सही निर्वहन नहीं करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारीयो को बेहतर ढंग से अपने कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं वहीं डॉक्टर जी बी सिंह के बीएमओ पदभार ग्रहण करने के बाद ऐसा संभावना व्यक्त की जा रही है की शक्ति विकासखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं में और अधिक बढ़ोतरी होगी


