डॉ देवेंद्र शुक्ल की स्वरचित पुस्तकों का हुआ विमोचन, जेएलएनडी कॉलेज शक्ति के स्नानाकोत्तर विभागाध्यक्ष है डॉ देवेंद्र शुक्ल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-शक्ति के प्रतिष्ठित जेएलएनडी कॉलेज के स्नानाकोत्तर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ देवेंद्र शुक्ल की स्वरचित पुस्तकों का विमोचन किया गया है, तथा डॉ देवेंद्र शुक्ल ने एकांकी कार मोहन राकेश, सतोठारी हिंदी नाटकों में बिंब विधान, हिंदी साहित्य के इतिहास, प्रयोजन मूलक हिंदी, पत्रकारिता के विविध आयाम, भारतीय काव्यशास्त्र, भाषा विज्ञान, कबीर की प्रासंगिकता, गजानन माधव मुक्तिबोध, प्रयोगशील नाटककार, डॉक्टर चंद्र, छायावाद पंडित मुकुटधर पांडेय,हिंदी साहित्य का इतिहास और प्रयोजनमूलक हिंदी की दो पुस्तक जलगांव विश्वविद्यालय में एमए के पाठ्यक्रम में संदर्भित पुस्तकों में संलग्न की गई है
ज्ञात हो की डॉक्टर देवेंद्र शुक्ल एक वरिष्ठ हिंदी स्नानाकोंत्तर विभाग अध्यक्ष होने के साथ ही साहित्य के क्षेत्र में इनका एक अमूल्य योगदान है, तथा डॉक्टर देवेंद्र शुक्ल की पुस्तकों के विमोचन पर उनके मित्रों, महाविद्यालय परिवार में भी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है,ज्ञात हो कि डॉक्टर देवेंद्र शुक्ल शक्ति के जे एल एन डी कॉलेज में विगत कई दशकों से निरंतर सेवाएं दे रहे हैं,एवं महाविद्यालय में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अनेकों बार उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है