शासकीय क्रांति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ती में जिला स्तरीय साहित्य सम्मेलन और विश्व हिंदी दिवस कार्यक्रम संपन्न




शासकीय क्रांति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ती में जिला स्तरीय साहित्य सम्मेलन और विश्व हिंदी दिवस कार्यक्रम संपन्न
सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-शासकीय क्रांति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सक्ती में राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी डॉ नीता बाजपेई के निर्देशानुसार और कार्यक्रम समन्वयक रासेयो शहीद नन्द कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय साहित्य सम्मेलन आयोजित किया गया ।ज्ञातव्य है कि प्रदेश स्तरीय साहित्य सम्मेलन रायपुर में 23 ,24,और 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। सोमेश कुमार घिटोड़े जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना के नेतृत्व में जिला सक्ती के नोडल अधिकारी डॉ डी पी पाटले की अनुमति से कार्यक्रम प्रातः 11 बजे महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में “युवा हिंदी कहानी प्रतियोगिता “और युवा हिंदी कविता प्रतियोगिता ” आयोजित किया गया ।प्रतियोगिता में शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा, शासकीय क्रांति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सक्ती, जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपालीकला के छात्र छात्राएं शामिल हुए।सभी प्रतिभागियों द्वारा कविता प्रस्तुत किया गया और स्वरचित कहानी का सार बताया गया ।विश्व हिंदी दिवस और जिला स्तरीय साहित्य सम्मेलन में जिला निर्णायक मंडल के संयोजक डॉ अरविंद कुमार जगदेव , डॉ टी पी टंडन (सदस्य) , डॉ महेंद्र यादव ( सदस्य ) के रूप में शामिल हुए।उन्होंनेविश्व हिंदी दिवस पर हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ जगदेव ने साहित्य और समाज की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए इसे एक दूसरे का पूरक कहा ।इसी क्रम में प्रो डॉ टी पी टंडन, प्रो संतोष जांगड़े प्रो डॉ महेंद्र यादव ने भी अपना वक्तव्य दिया और सभी को साहित्य सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुभकामना दी।प्राचार्य डॉ डी पी पाटले ने ( जिला नोडल अधिकारी) ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।निर्णायक समिति के द्वारा चयनित छात्र छात्राओं की सूची उच्च कार्यालय को प्रेषित की जाएगी ।कार्यक्रम में प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना ने स्वरचित रचना “मेरी कविता “और “मजबूर कर देती है पैसा” का वाचन किया गया ।कार्यक्रम में प्रो डॉ शकुंतला राज प्रो अजय देवांगन,प्रो डॉ विद्या राय सागर, प्रो ललित सिंह प्रो यज्ञ राठिया प्रो जी एस मैत्री प्रो संतोष जांगड़े प्रो अनिल खर्रा प्रो मनोज जायसवाल सहित समस्त स्टाफ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। डा महेंद्र यादव द्वारा मधुर गीत प्रस्तुत किया गया जिससे पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा । अंत में अतिथियों का आभार प्रदर्शन प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े द्वारा किया गया ।



