


कॉग्रेस को मजबूती करने में सेवादल का अहम योगदान,जिला मुख्यालय सकती में पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ ध्वज वंदना कार्यक्रम का आयोजन
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती –जिला मुख्यालय सकती के स्व बिसाहूदास महन्त उद्यान में जिला कॉग्रेस सेवादल के द्वारा नगर कॉग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष दिगम्बर चौबे एवँ विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल की उपस्थिति में 27 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष अरूण ताम्रकर के निर्देश एवं जिलाध्यक्ष शिव साहू के निर्देश में सक्ती जिला में प्यारेलाल पटेल अधिवक्ता कांग्रेस सेवादल ब्लाक अध्यक्ष की अध्यक्षता में स्वर्गीय बिसाहूदास महंत उद्यान सक्ती में ध्वज वंदना कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिगंबर चौबे,विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल एवं कांग्रेस नेता कमल किशोर साहू उपस्थित रहे। ध्वज वंदना कार्यक्रम में पूर्णिमा पटेल,रनसाय बरेठ,संपत कुमार केवट,राज कुमार गबेल,रामदयाल पटेल,धनीराम महंत,सुरेश कुमार सिदार,ईस्माइल खान,गनपथ सिंह सिदार,भगत सिंह नेताम,राम नारायण पटेल,जीवन सिंह सिदार,हिराधर जयसवाल,भूपेन्द्र कुमार जयसवाल,सोनू चन्द्रा एवं समस्त कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।