धन्नू का जन्मदिन- जन-जन के नेता परमेश्वर यादव धन्नू का जन्मदिन मना सेवा कार्यों के साथ, किसानों- गरीबों की चिंता करने वाले धन्नू यादव ने जन्मदिन पर कहा- मेरा जीवन क्षेत्र की सेवा के लिए समर्पित, नेता प्रतिपक्ष महंत एवं ठाकुर गुलजार सिंह ने भी फोन पर दी धन्नू यादव को बधाई, विधानसभा चुनाव में भी अहम योगदान दिया था परमेश्वर यादव ने
जन-जन के नेता परमेश्वर यादव धन्नू का जन्मदिन मना सेवा कार्यों के साथ, किसानों- गरीबों की चिंता करने वाले धन्नू यादव ने जन्मदिन पर कहा- मेरा जीवन क्षेत्र की सेवा के लिए समर्पित, नेता प्रतिपक्ष महंत एवं ठाकुर गुलजार सिंह ने भी फोन पर दी धन्नू यादव को बधाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुरपा के लोकप्रिय जनसेवक, किसानों के मसीहा एवं जरूरतमंदों के सहयोगी परमेश्वर यादव धन्नू के 16 जनवरी को जन्मदिन के मौके पर उन्होंने सेवा कार्यों के साथ अपने दिन की शुरुआत करते हुए दिन भर गरीबों- जरूरतमंदों के साथ अपना जन्मदिन मनाया, तो वहीं उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर रचनात्मक कार्य भी किये, तथा दिन भर परमेश्वर यादव धन्नू को जन्मदिन की बधाई देने लोगों का तांता लगा रहा तो वही फोन के माध्यम से शक्ति विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत एवं उनके प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह सहित क्षेत्र की विभिन्न जानी-मानी राजनीतिक हस्तियों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी
इस अवसर पर परमेश्वर यादव धन्नू ने भी कहा कि आज पूरे क्षेत्र की जनता का जो प्यार-स्नेह एवं सहयोग उन्हें मिलता रहा है,वे इसके लिए आभारी हैं, तथा भविष्य में भी सभी के प्यार एवं आशीर्वाद से वे सेवा के काम करते रहेंगे, ज्ञात हो कि परमेश्वर यादव धन्नू ग्राम पंचायत दुरपा के एक प्रतिष्ठित नागरिक एवं जनप्रतिनिधि हैं, तथा वे पूर्व में जहां विभिन्न पदों का सफलता पूर्वक निर्वहन कर चुके हैं तो वहीं परमेश्वर यादव धन्नू एक लोकप्रिय जन सेवक के रूप में अपनी पहचान रखते हैं,तथा परमेश्वर यादव के जन्मदिन पर जहां युवा साथियों ने भी उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी
परमेश्वर यादव धन्नू के जन्मदिन पर 16 जनवरी को उन्हें बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से हीराराम चंद्रा, शिवभोला, छबी राठौर, दुर्गाचरण, बिहारी राठौर, लक्ष्मी देवांगन मिष्ठूलाल, भरत राठौर, हरिचरण राठौर, रामधन यादव, गेंदराम यादव, रामगोपाल श्रीवास,संदीप यादव, मोतीलाल देवांगन, नंदकिशोर सुर्यवंशी, सत्यप्रकाश सिदार, राजेन्द्र राठौर, दरसराम, महावीर राठौर, भीमदद थीमन यादव, टेकराम राठौर, देवेन्द्र राठौर, गोलू, संतोष, तीजराम यादव,फलेश श्रीवास, रामेश्वर पाड़ेय, शत्रुहन यादव, मोटू, दाताराम, चुन्नीलाल,सुरेश, बलराम, मनीराम, संतोष पाण्डेय, प्रकाश,रामयादव, राजू यादव, बजरंग महंत कोमल राठौर,पुरुषोत्तम, रोहित, रविन्द्र राठौर सक्ती, सुखराम, शोभाराम, मोहनलाल प्रमुख है