छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

रचनात्मक कार्य-लीनेस क्लब सक्ती ने मकर संक्रान्ति पर्व पर खिचड़ी और लड्डू वितरण किया, वर्ष भर विभिन्न कार्यों में सक्रिय रहती है संस्था

रचनात्मक कार्य-लीनेस क्लब सक्ती ने मकर संक्रान्ति पर्व पर खिचड़ी और लड्डू वितरण किया, वर्ष भर विभिन्न कार्यों में सक्रिय रहती है संस्था kshititech
मकर संक्रांति पर्व पर किया गया सेवा कार्य

रचनात्मक कार्य-लीनेस क्लब सक्ती ने मकर संक्रान्ति पर्व पर खिचड़ी और लड्डू वितरण किया

सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-सेवा कार्य में अग्रणी आंल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट सी एम -1संपदा सक्ती ने मकर संक्रांति पर्व पर गायत्री मंदिर नारायण सागर तालाब पार पर निवास कर रहे लोगों को खिचड़ी और तिल मुरा सेव से बने लड्डू का वितरण कर सभी ने एक दूसरे को आस्था का पर्व मकर संक्रांति की बधाई एवं शुभकामनाएं दी कार्य क्रम का आयोजन अध्यक्ष लीनेस अल्का कंवर के अध्यक्षता में हुआ इसका उद्देश्य पर्व पर जरूरत मंदों को सहयोग के साथ खुशियां बांटना है इस अवसर पर एक्सक्यूटिव आफिसर एवं मल्टीपल चेयरपर्सन लीनेस डॉ शालू पाहवा, डिस्ट्रिक्ट प्रशासनिक सह सचिव एवं मल्टीपल चेयरपर्सन लीनेस अनीता सिंह पूर्व अध्यक्ष लीनेस विजया जायसवाल, सचिव लीनेस भगवती देवांगन,लीनेस लता नायक, लीनेस मंजू जायसवाल,लीनेस ललिता साहू, रीता राज, निकहत करीम खान, शहनाज़ बानो, संगीता तिवारी, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे

Back to top button