

शक्ति शहर में उचित मूल्य दुकानों में वितरण व्यवस्था की ई पोस मशीनों की अलग-अलग प्रक्रिया व्यवस्था को एक बनाने की करी गई मांग
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-शक्ति शहरी क्षेत्र में लगभग 1 वर्ष पूर्व में कुछ नई राशन दुकान आवंटित की गई थी, उन दुकानों में अभी तक ईपोस मशीन से वजन मशीन को कनेक्ट नहीं किया गया है,जिसकी वजह से बाकी राशन दुकानदारों को राशन कार्ड धारी के क्रोध का सामना करना पड़ रहा है, राशन कार्ड धारीयो का कहना है कि शहर में दो तरह से राशन दुकानों द्वारा खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है,कुछ राशन दुकानों में वजन मशीन की बैटरी खराब होने की वजह से लाइट बंद होने पर वितरण बंद हो जाता है,उसके बाद घंटों इंतजार करना पड़ता है, लाइट आने पर 20 किलो राशन लेने वाले को भी 10-10 किलो किलो कांटे पर दो बार वजन किया जा रहा है, इस तरह से 35 किलो 42 किलो 49 किलो इन सभी को दो बार वजन किया जाता है, उसके बाद कांटा कनेक्टिविटी में सर्वर की भी समस्या होने पर कांटा कनेक्ट नहीं हो पता है, जबकि उन नई राशन दुकानों में ऐसी कोई समस्या नहीं है, किसी भी समय हितग्राही के जाने पर तुरंत कार्ड को बिना सामान के वजन ई पोस मशीन में भर दिया जा रहा है, एवं एक बार में ही सामान दे दिया जाता है,इस समस्या को देखते हुए राशन कार्ड धारकों ने भी खाद्य अधिकारियों से मांग की है कि शक्ति शहर में दो तरह से अलग-अलग दुकानों के द्वारा दो तरह दो प्रकार की प्रक्रिया से वितरण किया जा रहा है, सभी दुकानदारों के लिए एक ही प्रक्रिया हो, महोदय से निवेदन हो,या तो उन नई राशन दुकानों को जल्द से जल्द ई-पोस मशीन से वजन मशीन को कनेक्ट किया जाए या फिर बाकी दुकानों का भी कनेक्टिविटी को हटा दिया जाए ताकि सभी दुकानों में समान रूप से वितरण किया जा सके