*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरव्यवसायव्यापारसक्ती

शक्ति जिला सराफा एसोसिएशन की बैठक संपन्न, सर्राफा व्यापारियों का मिलन समारोह होगा आयोजित, संघ के सदस्यों को जारी होगा सदस्यता प्रमाण पत्र,सक्ती जिले का सबसे मजबूत व्यापारी संघ है सर्राफा एसोसिएशन

शक्ति जिला सराफा एसोसिएशन की बैठक संपन्न, सर्राफा व्यापारियों का मिलन समारोह होगा आयोजित, संघ के सदस्यों को जारी होगा सदस्यता प्रमाण पत्र,सक्ती जिले का सबसे मजबूत व्यापारी संघ है सर्राफा एसोसिएशन kshititech

शक्ति जिला सराफा एसोसिएशन की बैठक संपन्न, सर्राफा व्यापारियों का मिलन समारोह होगा आयोजित, संघ के सदस्यों को जारी होगा सदस्यता प्रमाण पत्र

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल के खबर

सक्ती- 6 जून को जिला सराफा एसोसिएशन शक्ति की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया, इस अवसर पर उपस्थित संघ के सदस्यों के बीच जहां संघ की मजबूती को लेकर चर्चा की गई,तो वहीं संघ के सदस्यों के हित में विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक निर्णय लिए गए जिसमें प्रमुख रूप से जिला सराफा एसोसिएशन के सभी स्थान पर कार्यरत सदस्यों को संघ की ओर से सदस्यता का प्रमाण पत्र देने पर विचार किया गया, जिस पर सभी सदस्यों की प्राप्त सहमति से उसे फाइनल किया गया

वहीं आने वाले दिनों में शीघ्र ही शक्ति जिले के सभी सर्राफा व्यापारियों का एक बड़ा मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया इसके संबंध में विस्तार से आगामी बैठक में चर्चा कर इसे गति दिए जाने पर सहमति बनी एवं जिला सराफा एसोसिएशन शक्ति के सभी सदस्यों को एक वार्षिक या की मासिक सदस्य शुल्क रखे जाने का भी प्रस्ताव सदस्यों ने दिया, जिससे संघ के कार्यों एवं गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित किया जा सके एवं समय-समय पर प्रदेश स्तर में सर्राफा संघ के होने वाले कार्यक्रमों में भी शक्ति जिले की सक्रिय भागीदारी हो एवं विभिन्न कार्यक्रमों में संघ शामिल हो सके, इस दृष्टिकोण से जिला सराफा एसोसिएशन की आर्थिक मजबूती हेतु सदस्यता शुल्क रखे जाने का निर्णय लिया गया, बैठक के दौरान अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई तथा शक्ति जिले के सर्राफा एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य इस बैठक में शामिल हुए तथा सभी में उत्साह देखा गया

Back to top button