सहायक प्राध्यापक डॉक्टर कौशल्या मैत्री के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के साहसिक शिविर में भाग ले रहे महाविद्यालय के विद्यार्थी, कॉमरेड अनिल शर्मा ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-राष्ट्रीय सेवा योजना के साहसिक शिविर में कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक डॉ कौशिल्या मैत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ के अनेक विश्वविद्यालयों के स्वयं सेवक रिवर राफ्टिंग में भाग ले रहे है, उपरोक्त जानकारी देते हुए कॉमरेड अनिल शर्मा शक्ति ने बताया कि सक्ती जिले के शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा के सहायक प्राध्यापक डॉ कौशिल्या मैत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय साहसिक शिविर हिमाचल प्रदेश के पीरडी ( कुल्लू) के रिवर राफ्टिंग सेंटर में चल रही है इस शिविर में छत्तीसगढ के अन्य विश्वविद्यालयों के चयनित युवा स्वयं सेवको की टीम अपनी प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन कर रहे है जिसमें आकांक्षा पाणिग्रही रायगढ़ , मधु चंद्रा सारंगढ़ , किशन सक्ती, यशवंत सरगांव, प्रिया चतुर्वेदी जांजगीर , रिया उपाध्याय रायपुर , अमन नारायणपुर , टुकेश जगदलपुर , रूबेन बिलासपुर और मानसी दुबे बिलासपुर भाग ले रहे है