छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

दशकों की सेवाओं के बाद सेवानिवृत हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर चतुर्वेदी, विदाई समारोह का आयोजन, उच्च शिक्षा विभाग में 41 साल दी सेवाएं, 8 सितंबर को महाविद्यालय ने किया साक्षरता दिवस का आयोजन, शक्ति के कॉलेज में 14 साल प्राचार्य के रूप में पदस्थ थे डॉक्टर ए के चतुर्वेदी

<em>दशकों की सेवाओं के बाद सेवानिवृत हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर चतुर्वेदी, विदाई समारोह का आयोजन, उच्च शिक्षा विभाग में 41 साल दी सेवाएं, 8 सितंबर को महाविद्यालय ने किया साक्षरता दिवस का आयोजन</em>, शक्ति के कॉलेज में 14 साल प्राचार्य के रूप में पदस्थ थे डॉक्टर ए के चतुर्वेदी Console Corptech
प्राचार्य डॉक्टर चतुर्वेदी के सेवानिवृत होने पर आयोजित सम्मान समारोह
<em>दशकों की सेवाओं के बाद सेवानिवृत हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर चतुर्वेदी, विदाई समारोह का आयोजन, उच्च शिक्षा विभाग में 41 साल दी सेवाएं, 8 सितंबर को महाविद्यालय ने किया साक्षरता दिवस का आयोजन</em>, शक्ति के कॉलेज में 14 साल प्राचार्य के रूप में पदस्थ थे डॉक्टर ए के चतुर्वेदी Console Corptech
प्राचार्य डॉक्टर चतुर्वेदी के सेवानिवृत होने पर आयोजित सम्मान समारोह
<em>दशकों की सेवाओं के बाद सेवानिवृत हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर चतुर्वेदी, विदाई समारोह का आयोजन, उच्च शिक्षा विभाग में 41 साल दी सेवाएं, 8 सितंबर को महाविद्यालय ने किया साक्षरता दिवस का आयोजन</em>, शक्ति के कॉलेज में 14 साल प्राचार्य के रूप में पदस्थ थे डॉक्टर ए के चतुर्वेदी Console Corptech
8 सितंबर को महाविद्यालय में आयोजित साक्षरता दिवस कार्यक्रम

दशकों की सेवाओं के बाद सेवानिवृत हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर चतुर्वेदी, विदाई समारोह का आयोजन, उच्च शिक्षा विभाग में 41 साल दी सेवाएं, 8 सितंबर को महाविद्यालय ने किया साक्षरता दिवस का आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति के प्राचार्य डॉ ए के चतुर्वेदी के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए के चतुर्वेदी अपने अनवरत 41 साल की सेवा उच्च शिक्षा विभाग में देने के बाद दिनांक 31 अगस्त 2023 को सेवानिवृत्त हुए। क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति में 14 वर्ष तक पदस्थ रहे,वे सरल, सहज,मृदुभाषी अनुशासन प्रिय कुशल प्रशासक और पर्यावरण के प्रति जागरूक रहे। सेवानिवृत्ति विदाई समारोह में मुख्य अतिथि शक्ति जिले की आईएएस कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना,विशिष्ट अतिथि में श्रीमती विद्या सिदार, जनभागीदारी सदस्य हरिओम अग्रवाल सहित पूरा महाविद्यालय परिवार छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुई। राज्यगीत छात्रा लक्ष्मीन कुर्रे द्वारा प्रस्तुत किया गया ।संस्था के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ डी पी पाटले द्वारा कलेक्टर और प्राचार्य डॉ चतुर्वेदी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।सर्वप्रथम डॉ डी पी पाटले द्वारा प्राचार्य डॉ चतुर्वेदी के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला गया।उन्होंने बताया कि प्राचार्य ने कुल 41 साल की सेवा की और इस महाविद्यालय में 14 वर्षों तक रहे,उन्होंने महाविद्यालय के लिए अपना सर्वस्व दिया ,महाविद्यालय में शिक्षा पर्यावरण के लिए हमेशा समर्पित रहे।उन्होंने बताया की प्राचार्य एक अनुशासनप्रिय और कुशल प्रशासक रहे।उनके जाने से महाविद्यालय को अपूर्णीय क्षति हुई है जिनका भरपाई मुश्किल है।इसके बाद कार्यक्रम में प्राचार्य का वीडियो क्लिप दिखाया गया जिसमे उनकी जीवन यात्रा की झलक दिखी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्या सिदार ने प्राचार्य को एक सम्पूर्ण व्यक्तित्व बताया ।उन्होंने कहा कि वे सभी के साथ हमेशा से एक पालक जैसा व्यवहार किए ,पूरे समय महाविद्यालय के विकास के लिए समर्पित रहे।उनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाए दी।हरिओम अग्रवाल ने भी प्राचार्य को शुभकामनाए दी।उन्होंने प्राचार्य को प्रभावशाली व्यक्तित्व कहा जिनके साथ बात करने से अलग ऊर्जा मिलती है ।संस्था की ओर से प्रो यज्ञ राठिया ने अपना मार्मिक अनुभव शेयर किया जिससे सभी के आंखों में आंसू आ गए। प्रो हेमपुष्पा चंद्रा ने कविता के माध्यम सेशुभकामनाएं दी और अपना अनुभव शेयर किए। प्रो शकुन्तला राज ने भी प्राचार्य के व्यक्तित्व का प्रशंशा करते हुए कहा की वे मेरे लिए पिता तुल्य रहे हमेशा मार्गदर्शन ,और प्रेरित करते रहे।उन्होंने शुभकामनाएं दी। अन्त में कलेक्टर जिला सक्ति द्वारा एक मधुर गीत प्रस्तुत किया गया,उन्होंने कहा की प्राचार्य को उनके सफल सेवाकाल पूर्ण करने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाए दी।कार्यक्रम में प्रो महेंद्र यादव ने भी एक मधुर गीत प्रस्तुत किए और अपना अनुभव बताया।कार्यक्रम का संचालन प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े और प्रो ऋतु पटेल के द्वारा किया गया ।कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना जिला सक्ति द्वारा शाल श्रीफल भेंटकर प्राचार्य को सम्मानित किया गया ।महाविद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट की गई।प्राचार्य के साथ उनकी धर्मपत्नी और उनके सुपुत्र भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।छात्र छात्राओं द्वारा भी प्राचार्य को उपहार दी गई।कार्यक्रम में प्रो डी पी पाटले, प्रो अजय देवांगन, प्रो शकुन्तला राज प्रो विजय देवांगन प्रो पीतांबर सिदार प्रो शत्रुघन अनंत प्रो गेलानंद राते प्रो ललित सिंह प्रो हेमपुष्पा चंद्रा प्रो सोमेश कुमार घिटोडे प्रो ऋतु पटेल प्रो महेंद्र यादव प्रो सीमा साहू प्रो ज्योति यादव प्रो हरिशंकर रजक प्रो यज्ञ राठिया, एस एन शर्मा, कन्हैया वैष्णव राजकूमार निर्मलकर , आमिर खान,रामायण रत्नाकर ,रामराज चौहान गोपाल नारंग,सावन देवांगन चेतन ,श्याम सिदार और समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम में शामिल समस्त अतिथियों का आभार प्रदर्शन प्रो शत्रुघन अनंत द्वारा किया गया ।मंच संचालन प्रो सोमेश कुमार घिटोडे और प्रो ऋतु पटेल द्वारा किया गया

शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति में साक्षरता दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन

सक्ति- 8 सितंबर 2023 को शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विश्व साक्षरता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य डॉ डी पी पाटले द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ डी पी पाटले ने बताया कि साक्षरता का प्रतिशत देश की विकास की नीव होती है।उन्होंने सभी को विश्व साक्षरता दिवस पर निरक्षरता दूर करने की अपील की।सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जो की साक्षरता को बढ़ावा देता है ।उन्होंने सभी को इस दिवस की बधाई दी ।प्रो ऋतु पटेल ने विश्व साक्षरता दिवस पर सभी छात्र छात्राओं को अपने गांव परिवार के लोगो को साक्षर करने को प्रोत्साहित किया गया ।उन्होंने साक्षरता और शिक्षा के महत्व को बताया । प्रो हेमपुष्पा चंद्रा ने बताया कि यूनेस्को द्वारा यह 1965 को प्रति वर्ष साक्षरता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया और 1966 से 8 सितंबर को प्रति वर्ष मनाया जाता है।उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को साक्षरता दिवस को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा । प्रो डॉ शकुन्तला राज ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की सभी अपने अपने घर से इसकी शुरुआत करेंगे और गांव में जो भी साक्षर नही है उनको साक्षर करने के लिए अपना पूरा समय देंगे।उन्होंने कहा की “निरक्षरता दूर भगाना है सबको साक्षर बनाना है” कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े (कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना) ने भी विश्व साक्षरता दिवस मनाने के इतिहास पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष 1966 से 8 सितंबर को मनाया जाता है।साक्षर होने से लोगो मे आत्मविश्वास आती है,हमारे देश में केरल एकमात्र पूर्ण साक्षर राज्य है सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है ।छात्र छात्राओं द्वारा भी साक्षरता दिवस पर स्लोगन और कविता भाषण प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ डी पी पाटले, प्रो पीतांबर सिदार , प्रो शकुन्तला राज प्रो ललित सिंह प्रो हेमपुष्पा चंद्रा प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े प्रो ऋतु पटेल प्रो सीमा साहू प्रो ज्योति यादव प्रो यज्ञ राठिया प्रो हरिशंकर एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े द्वारा समस्त छात्र छात्राओं एवं प्रो का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।

<em>दशकों की सेवाओं के बाद सेवानिवृत हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर चतुर्वेदी, विदाई समारोह का आयोजन, उच्च शिक्षा विभाग में 41 साल दी सेवाएं, 8 सितंबर को महाविद्यालय ने किया साक्षरता दिवस का आयोजन</em>, शक्ति के कॉलेज में 14 साल प्राचार्य के रूप में पदस्थ थे डॉक्टर ए के चतुर्वेदी Console Corptech
प्राचार्य डॉक्टर चतुर्वेदी के सेवानिवृत होने पर आयोजित सम्मान समारोह
<em>दशकों की सेवाओं के बाद सेवानिवृत हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर चतुर्वेदी, विदाई समारोह का आयोजन, उच्च शिक्षा विभाग में 41 साल दी सेवाएं, 8 सितंबर को महाविद्यालय ने किया साक्षरता दिवस का आयोजन</em>, शक्ति के कॉलेज में 14 साल प्राचार्य के रूप में पदस्थ थे डॉक्टर ए के चतुर्वेदी Console Corptech
प्राचार्य डॉक्टर चतुर्वेदी के सेवानिवृत होने पर आयोजित सम्मान समारोह
<em>दशकों की सेवाओं के बाद सेवानिवृत हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर चतुर्वेदी, विदाई समारोह का आयोजन, उच्च शिक्षा विभाग में 41 साल दी सेवाएं, 8 सितंबर को महाविद्यालय ने किया साक्षरता दिवस का आयोजन</em>, शक्ति के कॉलेज में 14 साल प्राचार्य के रूप में पदस्थ थे डॉक्टर ए के चतुर्वेदी Console Corptech
8 सितंबर को महाविद्यालय में आयोजित साक्षरता दिवस कार्यक्रम

प्रातिक्रिया दे

Back to top button