चीफ जस्टिस सिन्हा ने कहा कलेक्टर करें निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का निरंतर मॉनिटरिंग, श्री सिन्हा ने शक्ति जिले के जेठा सहित जिले के अन्य न्यायालय भवनों के निर्माण का किया वर्चुअल भूमि पूजन, शक्ति जिले में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन करने वाले वाहनों पर माइनिंग डिपार्टमेंट की ताड़ बतोड़ करवाई, 17 वाहन किए गए जब्त




चीफ जस्टिस सिन्हा ने कहा कलेक्टर करें निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का निरंतर मॉनिटरिंग, श्री सिन्हा ने शक्ति जिले के जेठा सहित जिले के अन्य न्यायालय भवनों के निर्माण का किया वर्चुअल भूमि पूजन, शक्ति जिले में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन करने वाले वाहनों पर माइनिंग डिपार्टमेंट की ताड़ बतोड़ करवाई, 17 वाहन किए गए जब्त
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
में बनने वाले व्यवहार न्यायालय भवन का वर्चुअल भूमि पूजन
सक्ति- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा एवम न्यायमूर्ति पार्थ प्रतीम साहू के वर्चुअल उपस्थिति में सक्ती जिला मुख्यालय जेठा के निकट स्थल पर 13 करोड़ 37 लाख 72 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नवीन व्यवहार न्यायालय भवन का भूमि पूजन किया गया जिसमें 6 न्यायालय कक्ष के साथ अन्य निर्माण कार्य प्रस्तावित है, मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ती रमेश सिन्हा ने अपने उद्बोधन में वर्चुअल माध्यम से कहा कि न्यायालय को बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के सहयोग से काम किया जा रहा है और इसके लिए पहल भी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि हमे राज्य के न्यायालयों में काम करने का बेहतर माहौल प्रदान करना है। यह परियोजना न्यायिक अधिकारी/कर्मचारियों के लिए न्यायालय भवन एवं आवास प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है ताकि न्यायालय भवन एवं आवास प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पडे। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं इंजीनियरों को इस परियोजना को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा पर पूरा करने के निर्देश दिये,उन्होंने गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए न्यायालयीन अधिकारियों एवं जिलाधीश को भी इस परियोजना की सतत निगरानी रखने के लिए कहा। इस अवसर पर चांपा में न्यायमूर्ति पार्थ प्रतीम साहू के करकमलों से भूमिपूजन पट्टिका के अनावरण का सबने लाइव प्रसारण देखा । तदपश्चात न्यायधीशगण एवम् एवं उपस्थित अधिवक्ताओं ने मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन के कार्य को संपादित किया, इस अवसर पर कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विशेष न्यायाधीश श्री यशवंत सारथी ने कहा कि प्रस्तावित भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा जिसका लाभ हम सभी को मिलेगा तो वहीं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती गंगा पटेल ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी की सहभागिता के लिए साधुवाद प्रगट करते हुए आभार ज्ञापित किया। इन पलों में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दिगंबर चौबे ने सभी अधिवक्ताओं को बधाई देते हुए शीघ्र भव्य न्यायालय भवन निर्माण की कामना किया तो वहीं अधिवक्ता गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष एवम् उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजन पटेल ने बताया कि गृह निर्माण समिति का पंजीयन के बाद भू आबंटन की प्रक्रिया जारी है फलस्वरूप उन्होंने न्यायिक अधिकारीयों से इस दिशा में जिला प्रशासन को असक्षम अधिवक्ताओं के आवास हेतु शीघ्र भूखंड आबंटन के लिए समुचित कार्यवाही करने का आग्रह किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में अधिवक्ता गनी मोहम्मद ने प्रतिवेदन पठन किया तो वहीं मंच संचालन अधिवक्ता लीलाधर चंद्रा ने किया, विदित हो कि विधि विधायी विभाग द्वारा जारी पत्र दिनांक 16 फरवरी 2023 के अनुसार सक्ती व्यवहार न्यायालय हेतु 6 न्यायलयीन कक्ष के साथ अन्य कक्षों के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके बाद आज प्रस्तावित स्थल जेठा में भूमिपूजन एवम् शीलालेख अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जो नवीन जिला सक्ती के न्यायिक वर्ग के लिए एतिहासिक क्षण रहा, इस अवसर पर चाम्पा बस स्टैंड के पास नवीन न्यायलय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायधीश सुरेश कुमार सोनी, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र सिंह चौहान, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती पल्लवी तिवारी, कलेक्टर सक्ती श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा श्री विवेक शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और अधिवक्तागण उपस्थित थे। इसी प्रकार सक्ती के जेठा में आयोजित कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्री यशवन्त सारथी, अपर सत्र न्यायाधीश द्वय डा ममता भोजवानी एवम् श्री बी आर साहू, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती गंगा पटेल, न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री दिव्या गोयल के साथ अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी एवम् सदस्यगण, उच्च न्यायालय अधिवक्ता श्री चितरंजन पटेल, जन प्रतिनिधिगण, मीडिया प्रतिनिधि, जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम श्री पंकज डाहिरे, जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे, एसडीओ लोक निर्माण राकेश द्विवेदी, बाराद्वार तहसीलदार विद्याभूषण साव, तहसीलदार श्रीमती सुशीला साहू और न्यायालय के कर्मचारीगण की गरिमामय उपस्थिति रही
जिले में खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन करने वाले वाहनों की हो रही सघन जांच,तीन दिन में अवैध उत्खनन परिवहन करने वाले 17 वाहनों पर की गई जब्ती की कार्रवाई
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन करने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जिला खनिज अधिकारी के.के बंजारे से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तहसील सक्ती, जैजैपुर, हसौद एवं चंद्रपुर तहसील क्षेत्रांतर्गत खनिज अमला के भ्रमण के दौरान वाहनों को अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई। जिसमें सक्ती तहसील क्षेत्र के मोहंदीकला के बोराई नदी से, हसौद तहसील क्षेत्र के करही और डोटमा के महानदी से एवं चंद्रपुर तहसील क्षेत्र में गिट्टी से भरा 1 हाइवा और 16 ट्रेक्टर, इसी तरह तीन दिन में अवैध खनिज रेत-गिट्टी उत्खनन परिवहन करते पाए जाने पर कुल 17 वाहनों के ऊपर जब्ती की कार्रवाई की गई है। जब्त वाहनों को खनिज विभाग द्वारा थाना सक्ती, जैजैपुर, हसौद एवं चंद्रपुर थाना में सुपुर्द किया गया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरंतर जांच की जा रही है।



