छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा झूठ के बाजार में रौनक बहुत होती है, देश में चुनाव का बजा बिगुल, पहला चरण 19 अप्रैल को तो वहीं 1 जून को सातवां चरण, 4 जून को होगी वोटो की गिनती,छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव, इलेक्शन वेबसाइट पर होगी झूठ बनाम हकीकत श्रृंखला

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा झूठ के बाजार में रौनक बहुत होती है, देश में चुनाव का बजा बिगुल, पहला चरण 19 अप्रैल को तो वहीं 1 जून को सातवां चरण, 4 जून को होगी वोटो की गिनती,छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव, इलेक्शन वेबसाइट पर होगी झूठ बनाम हकीकत श्रृंखला Console Corptech
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा झूठ के बाजार में रौनक बहुत होती है, देश में चुनाव का बजा बिगुल, पहला चरण 19 अप्रैल को तो वहीं 1 जून को सातवां चरण, 4 जून को होगी वोटो की गिनती,छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव, इलेक्शन वेबसाइट पर होगी झूठ बनाम हकीकत श्रृंखला Console Corptech
सात चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा झूठ के बाजार में रौनक बहुत होती है, देश में चुनाव का बजा बिगुल, पहला चरण 19 अप्रैल को तो वहीं 1 जून को सातवां चरण, 4 जून को होगी वोटो की गिनती,छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव, इलेक्शन वेबसाइट पर होगी झूठ बनाम हकीकत श्रृंखला

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- 16 मार्च को भारत शासन के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी,तथा 19 अप्रैल को पहला चरण प्रारंभ होकर 1 जून को आखिरी चरण होगा एवं 1 जून को आखिरी चरण के साथ ही 4 जून को मटन की गिनती होगी, वहीं लोकसभा के चुनाव के साथ-साथ चार राज्यों में विधानसभा के चुनाव के भी संपन्न होंगे

2024 के लोकसभा चुनाव में मतदाता डेटा

कुल मतदाता 96 करोड़ 88 लाख 21 हजार 926,पुरुष-49 करोड़ 72 लाख 31 हजार 994,महिला-47 करोड़ 15 लाख 41 हजार 888,ट्रांसजेंडर 48 हजार 44,दिव्यांग 88 लाख 35 हजार 449,जनसंख्या में मतदाता प्रतिशत-66.76%,मतदाता लिंगानुपात-948,18 से 19 साल के मतदाता-1 करोड़ 84 लाख 81 हजार 610,20 से 29 साल के मतदाता-19 करोड़ 74 लाख 37 हजार 610,80+ उम्र के मतदाता-1 करोड़ 85 लाख 92 हजार 918,100+ उम्र के मतदाता-2 लाख 38 हजार 791 है

7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

पहला चरण- 28 मार्च नोटिफिकेशन जारी होगा,नाम वापसी-30 मार्च, 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। बिहार में लास्ट डेट नाम वापसी-2 अप्रैल को होगी। 4 जून को काउंटिंग होगी

लोकसभा चुनाव के साथ ही 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव

4 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। सिक्किम 2 जून, 32 सीट, ओडिशा 24 जून, 107 सीट, अरुणाचल 60 असेंबली सीट, आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव एकसाथ कराए जाएंगे।

उप चुनाव 26 विधानसभाओं में होना है

बाइ इलेक्शन- 26 असेंबली में बाईपोल होना है। बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, त्रिपुरा, वेस्ट बंगाल, हिमाचल, राजस्थान, कर्नाटक तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश में बाईपोल होना हैं। 26-26 वैकेंसी पूरी कर रहे हैं। ये पार्लियामेंट्री इलेक्शन के साथ होंगे।

झूठ के बाजार में रौनक बहुत होती है

राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग समेत किसी की भी आलोचना करने की पूर्ण स्वतंत्रता है, लेकिन फेक न्यूज, अफवाहें फैलाने की आजादी नहीं है। हर राज्य के अधिकारियों को अधिकार दिया गया है ताकि वे आपत्तिजनक बयानों से जुड़ी पोस्ट हटाने को कह सकें। अगर कोई झूठा नरैटिव फैला रहा है तो हम उसका पुरजोर मुकाबला करेंगे। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर झूठ बनाम हकीकत नाम से शृंखला शुरू की जाएगी। मतदाताओं से भी अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर जो भी आए, उसे आंख बंदकर आगे न बढ़ाएं। झूठ के बाजार में रौनक बहुत होती है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button