*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

1 सितंबर को शक्ति शहर में होगा छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन का संभाग स्तरीय ड्राइवर सम्मेलन रैली का आयोजन,जिला अध्यक्ष संतोष देवांगन के नेतृत्व में आयोजित है कार्यक्रम, पूरे बिलासपुर संभाग से जुटेंगे हजारों की संख्या में ड्राइवर संघ के सदस्य

1 सितंबर को शक्ति शहर में होगा छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन का संभाग स्तरीय ड्राइवर सम्मेलन रैली का आयोजन,जिला अध्यक्ष संतोष देवांगन के नेतृत्व में आयोजित है कार्यक्रम, पूरे बिलासपुर संभाग से जुटेंगे हजारों की संख्या में ड्राइवर संघ के सदस्य kshititech
छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन
1 सितंबर को शक्ति शहर में होगा छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन का संभाग स्तरीय ड्राइवर सम्मेलन रैली का आयोजन,जिला अध्यक्ष संतोष देवांगन के नेतृत्व में आयोजित है कार्यक्रम, पूरे बिलासपुर संभाग से जुटेंगे हजारों की संख्या में ड्राइवर संघ के सदस्य kshititech
छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन शक्ति जिला इकाई की सक्रियता
1 सितंबर को शक्ति शहर में होगा छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन का संभाग स्तरीय ड्राइवर सम्मेलन रैली का आयोजन,जिला अध्यक्ष संतोष देवांगन के नेतृत्व में आयोजित है कार्यक्रम, पूरे बिलासपुर संभाग से जुटेंगे हजारों की संख्या में ड्राइवर संघ के सदस्य kshititech
छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन शक्ति जिला इकाई की सक्रियता
1 सितंबर को शक्ति शहर में होगा छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन का संभाग स्तरीय ड्राइवर सम्मेलन रैली का आयोजन,जिला अध्यक्ष संतोष देवांगन के नेतृत्व में आयोजित है कार्यक्रम, पूरे बिलासपुर संभाग से जुटेंगे हजारों की संख्या में ड्राइवर संघ के सदस्य kshititech
छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन शक्ति जिला इकाई की सक्रियता

1 सितंबर को शक्ति शहर में होगा छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन का संभाग स्तरीय ड्राइवर सम्मेलन रैली का आयोजन,जिला अध्यक्ष संतोष देवांगन के नेतृत्व में आयोजित है कार्यक्रम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-आगामी 1 सितंबर 2025 को ड्राइवर दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन की जिला इकाई शक्ति द्वारा संभाग स्तरीय ड्राइवर सम्मेलन रैली का आयोजन किया गया है,तथा कार्यक्रम का शुभारंभ 1 सितंबर को सुबह 9:00 बजे शक्ति शहर के झूल कदम से प्रारंभ होकर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन में तब्दील होगा, जहां संभाग स्तरीय ड्राइवर सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें पूरे बिलासपुर संभाग से सैकड़ो की संख्या में ड्राइवर साथी जुटेंगे, उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन संगठन के शक्ति जिला इकाई के अध्यक्ष संतोष देवांगन, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन चंद्रा एवं जिला महासचिव पवन महंत के मार्गदर्शन में किया गया है, 1 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर जहां संगठन द्वारा व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है, तो वही इस संबंध में जिला अध्यक्ष संतोष देवांगन ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के पूरे बिलासपुर संभाग के सभी ड्राइवर भाइयों को आमंत्रण दिया गया है एवं इस ड्राइवर सम्मेलन रैली के माध्यम से जहां यह संगठन अपनी एकजूटता का प्रदर्शन करेगा तो वही विगत कई वर्षों से सतत रूप से छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन द्वारा ड्राइवर भाइयों के हित में काम किया जा रहा है एवं शक्ति जिले में भी इस संगठन के माध्यम से निरंतर संगठन हित के साथ-साथ सेवा एवं रचनात्मक कार्य भी कार्य किये जा रहे हैं, जिला अध्यक्ष संतोष देवांगन ने 1 सितंबर के कार्यक्रम में सभी ड्राइवर भाइयों को आवश्यक रूप से पहुंचने का आग्रह किया है

Back to top button