छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्तीसामाजिक

चलो बुलावा आया है– शक्ति से तुर्रीधाम तक 28 अगस्त को निकलेगी बाबा महाकाल की पालकी यात्रा, धूमधाम,बैंड बाजे, आतिशबाजी एवम डीजे साउंड के साथ निकलेंगी पालकी यात्रा, हजारों की संख्या में महाकाल के भक्त होंगे शामिल

चलो बुलावा आया है-- <em>शक्ति से तुर्रीधाम तक 28 अगस्त को निकलेगी बाबा महाकाल की पालकी यात्रा, धूमधाम,बैंड बाजे, आतिशबाजी एवम डीजे साउंड के साथ निकलेंगी पालकी यात्रा</em>, हजारों की संख्या में महाकाल के भक्त होंगे शामिल kshititech
तुर्री धाम में स्थित बाबा भोलेनाथ का प्रसिद्ध शिव मंदिर
चलो बुलावा आया है-- <em>शक्ति से तुर्रीधाम तक 28 अगस्त को निकलेगी बाबा महाकाल की पालकी यात्रा, धूमधाम,बैंड बाजे, आतिशबाजी एवम डीजे साउंड के साथ निकलेंगी पालकी यात्रा</em>, हजारों की संख्या में महाकाल के भक्त होंगे शामिल kshititech
तुरी धाम के प्रसिद्ध बाबा महाकाल भोलेनाथ जी
चलो बुलावा आया है-- <em>शक्ति से तुर्रीधाम तक 28 अगस्त को निकलेगी बाबा महाकाल की पालकी यात्रा, धूमधाम,बैंड बाजे, आतिशबाजी एवम डीजे साउंड के साथ निकलेंगी पालकी यात्रा</em>, हजारों की संख्या में महाकाल के भक्त होंगे शामिल kshititech
तुरी धाम के प्रसिद्ध बाबा महाकाल भोलेनाथ जी

शक्ति से तुर्रीधाम तक 28 अगस्त को निकलेगी बाबा महाकाल की पालकी यात्रा, धूमधाम,बैंड बाजे, आतिशबाजी एवम डीजे साउंड के साथ निकलेंगी पालकी यात्रा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति शहर में 28 अगस्त दिन- सोमवार को शाम 4:00 बजे से शहर के स्टेशन रोड स्थित श्री सेढू शिव मंदिर से बाबा भोलेनाथ की नगरी तुर्री धाम तक बाबा महाकाल (तुर्री धाम) वाले की भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए बाबा महाकाल पालकी यात्रा आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह यात्रा शाम 4:00 बजे से प्रारंभ होगी जिसमें बैंड बाजे, आतिशबाजी,डीजे साउंड के साथ सभी शिव भक्त इस यात्रा में शामिल होंगे, तथा यह यात्रा शहर से प्रारंभ होकर लगभग 13 किलोमीटर की यात्रा करते हुए तुर्री धाम पहुंचेगी, जहां तुर्री धाम वाले बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के साथ ही इस पालकी यात्रा का समापन होगा,ज्ञात हो की शक्ति शहर में 28 अगस्त को निकलने वाले बाबा महाकाल की पालकी यात्रा को लेकर शिव भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है, तथा सैकड़ो की संख्या में लोग इस पालकी यात्रा में शामिल होकर बाबा महाकाल का दीदार करेंगे वहीं आयोजन समिति के सदस्यों ने भी सभी धर्म प्रेमियों शिव भक्तों एवं महाकाल भक्तों को इस यात्रा में सह परिवार शामिल होने का आग्रह किया है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button