छत्तीसगढ़राजनीतिकरायपुरसक्ती

सड़क के लिए सड़क पर उतरेगी भाजपा– चुनावी मूड में भाजपा– एडीबी सड़क निर्माण में अनियमितता एवं मुआवजे को लेकर जिला भाजपा का महा धरना 13 जून को मिशन चौक मालखरौदा में, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के नेतृत्व में बैठेंगे भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता

<em>सड़क के लिए सड़क पर उतरेगी भाजपा-- चुनावी मूड में भाजपा-- एडीबी सड़क निर्माण में अनियमितता एवं मुआवजे को लेकर जिला भाजपा का महा धरना 13 जून को मिशन चौक मालखरौदा में</em>, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के नेतृत्व में बैठेंगे भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता Console Corptech
भाजपा शक्ति जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा
<em>सड़क के लिए सड़क पर उतरेगी भाजपा-- चुनावी मूड में भाजपा-- एडीबी सड़क निर्माण में अनियमितता एवं मुआवजे को लेकर जिला भाजपा का महा धरना 13 जून को मिशन चौक मालखरौदा में</em>, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के नेतृत्व में बैठेंगे भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता Console Corptech
शक्ति जिले में बन रही एडीबी की सड़कें
<em>सड़क के लिए सड़क पर उतरेगी भाजपा-- चुनावी मूड में भाजपा-- एडीबी सड़क निर्माण में अनियमितता एवं मुआवजे को लेकर जिला भाजपा का महा धरना 13 जून को मिशन चौक मालखरौदा में</em>, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के नेतृत्व में बैठेंगे भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता Console Corptech
भारतीय जनता पार्टी जिला शक्ति का 13 जून को होगा विशाल चक्काजाम कार्यक्रम

सड़क के लिए सड़क पर उतरेगी भाजपा– चुनावी मूड में भाजपा– एडीबी सड़क निर्माण में अनियमितता एवं मुआवजे को लेकर जिला भाजपा का महा धरना 13 जून को मिशन चौक मालखरौदा में

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही भारतीय जनता पार्टी सकती जिले में आक्रामक होती जा रही है,राज्य की कांग्रेस सरकार के विरोध में भाजपा ने जहां श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों का आयोजन किया है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्यों में अनियमितता को लेकर भी सड़क की लड़ाई लड़ रही है, एवं एडीबी के द्वारा जैजैपुर से मिशन चौक मालखरौदा एंव छोटे सीपत से नगझर होते हुऐ गोबरा तक बहुत लम्बे समय से सड़क निर्माण किया जा रहा है। इसमे अनावश्यक देरी की जा रही है। जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। किसानों की अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन शक्ति ने उपरोक्त एडीबी सड़क के संबंध में बताया है कि सड़क निर्माण कार्य में हल्के स्तर का मटेरियल उपयोग किया गया है जो कि गुणवत्ताहीन है,डामरीकरण मुरुमीकरण सी सी रोड एंव नाली निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है,तथा मुआवजा प्रकरण में भी भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं,एडीबी के गॉइड लाइन एंव स्टीमेट के अनुसार काम नहीं किया जा रहा है,सड़क निर्माण के दौरान जगह- जगह गड्डे किये गए थे। उन गड्डों को नहीं भरा जा रहा है। सड़क का किसी भी तरह का मेंटेनेंस भी नहीं किया जा रहा है। चंद्रपुर डभरा खरसिया मार्ग का निर्माण कार्य इतने लंबे समय तक अधुरा है और उसके निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया गया है । हमारी मांग है कि इन सभी अनियमितताओं की उच्चस्तरीय तकनीकी विशेषज्ञों की टीम गठित करके जाँच करायी जावे

इन तमाम अनिमितताओं के कारण जनता को हो रही असुविधाओंको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी इसका विरोध करती है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस विषय में पूर्व में बताया जा चुका है । किन्तु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। राज्य के कांग्रेस सरकार के ऐसे रवैये के विरोध में भारतीय जनता पार्टी जिला सक्ती के द्वारा मिशन चौक मालखरौदा में मुख्य मार्ग पर 13 जून को सुबह 10 बजे चक्का जाम आन्दोलन किया जायेगा,जहाँ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपास्थित रहेंगे

<em>सड़क के लिए सड़क पर उतरेगी भाजपा-- चुनावी मूड में भाजपा-- एडीबी सड़क निर्माण में अनियमितता एवं मुआवजे को लेकर जिला भाजपा का महा धरना 13 जून को मिशन चौक मालखरौदा में</em>, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के नेतृत्व में बैठेंगे भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता Console Corptech
एशियन डेवलपमेंट बैंक एडीबी की सहायता से शक्ति जिले में निर्माणाधीन सड़कों की दयनीय स्थिति को लेकर भाजपा का चक्का जाम

प्रातिक्रिया दे

Back to top button