
बड़ी खबर- शक्ति में वॉकिंग पर निकली महिला से चेन स्नेचिंग, लगभग चार तोले सोने की चैन गले से ले भागे लुटेरे
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-शक्ति शहर के कंचनपुर रोड में 30 जुलाई की देर शाम वॉकिंग पर निकली ट्राई साइकिल में बैठी अग्रवाल परिवार की एक दिव्यांग महिला से अज्ञात लुटेरों ने बाइक पर आकर उनके गले में पहनी हुई लगभग चार तोले सोने की चेन लूट कर फरार हो गए, तथा उपरोक्त महिला अपने परिवार जनों के साथ प्रतिदिन देर शाम वॉकिंग पर निकलती है, तथा इस घटना से जहां महिला सहित उनके पूरे परिवार जन दहशत में हैं, तो वहीं पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पुलिस थाना शक्ति में इसकी सूचना दी है, तथा पुलिस खोजबीन में लगी हुई है,एवं लुटेरे चेन स्नेचिंग कर सकती शहर की ओर भागे हैं किंतु समाचार लिखे जाने तक इनका कोई पता नहीं लग पाया है,ज्ञात हो की शक्ति शहर के कोरबा बस स्टैंड से लेकर कंचनपुर रोड तक इन दोनों लुटेरे एवं चोरों का आतंक बना हुआ है, इसी रोड पर जहां विगत महीनो निरंतर चोरी की छोटी- बड़ी घटनाएं हुई है, तो वहीं अब खुले आम दिनदहाड़े महिला से चेन स्नेचिंग की घटना ने आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है