108 थालियो से होगी भारत माता की आरती- शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में 17, 18 जनवरी को होगा राष्ट्र यज्ञ का भव्य आयोजन, सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति एवं भागवत प्रवाह ने किया है आयोजन, आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने दी जानकारी


108 थालियो से होगी भारत माता की आरती- शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर में 17, 18 जनवरी को होगा राष्ट्र यज्ञ का भव्य आयोजन, सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति एवं भागवत प्रवाह ने किया है आयोजन, आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-सक्ती शहर के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आगामी 17, 18 जनवरी को दो दिवसीय राष्ट्र यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है, उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने बताया कि राष्ट्र यज्ञ ग्राम भारती आचार्य एवं भागवत प्रवाह सम्मेलन 17 एवं 18 जनवरी 2026 का कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर, उच्च माध्य. विद्यालय – सक्ती (छ.ग.) में पहली बार होने जा रहा है,तथा ग्राम भारती सक्ती जिला के सरस्वती शिशु मंदिरों के आचार्य एवं भागवत प्रवाह सामाजिक / आध्यात्मिक संगठन का दो दिवसीय सम्मेलन 17 एवं 18 जनवरी 2026 को “राष्ट्र यज्ञ” एवं भव्य समारोह के रूप में किया जा रहा है, आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने बताया कि शुभारम्भ दिनाँक 17 जनवरी शनिवार को सुबह 11 बजे से सायं “राष्ट्र यज्ञ” की विशेष आहूति एवं 108 थालियों से भारत माता की महाआरती की जाएगी साथ ही सांस्कृतिक – समारोह रात्रि 8 बजे से भव्य संगीतमय प्रस्तुति होंगी,एवमसम्मान एवं अलंकरण समारोह दिनाँक- 18 जनवरी रविवार सायं 4 बजे ग्राम भारती जिला कार्यालय का शुभारम्भ दिनाँक 18 जनवरी रविवार सायं 4 बजे होंगा, सरस्वती शिशु मंदिर में होने वाले इस दो दिनों के आयोजन को लेकर जहां व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है तो वहीं छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से ग्राम भारती के आचार्य भी शामिल होंगे तथा यह कार्यक्रम एक अनूठा आयोजन होगा, जो कि छत्तीसगढ़ में पहली बार किया जा रहा है, आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने सभी नागरिक बंधुओ से भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है



