अड़भार नगर पंचायत में होगा अटल परिसर का निर्माण, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 25 दिसंबर को किया वर्चुअल शिलान्यास, सुशासन दिवस पर नगर पंचायत कार्यालय में हुआ आयोजन, अध्यक्ष दिशु बनियाराम रात्रे ने कहा- अटल जी ने बनाया छत्तीसगढ़ राज्य, अटल जी की योजनाओं से आज भी देश है प्रगति की ओर




अड़भार नगर पंचायत में होगा अटल परिसर का निर्माण, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 25 दिसंबर को किया वर्चुअल शिलान्यास, सुशासन दिवस पर नगर पंचायत कार्यालय में हुआ आयोजन, अध्यक्ष दिशु बनियाराम रात्रे ने कहा- अटल जी ने बनाया छत्तीसगढ़ राज्य
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नवगठित शक्ति जिले के नगर पंचायत अड़भार में छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा अटल परिसर का निर्माण किया जाएगा, उपरोक्त निर्माण वर्चुवल शिलान्यास 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं राज्य के नगरीय प्रशासन विकास मंत्री अरुण साव ने राजधानी रायपुर से वर्चुअल रूप से किया, इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय अड़भार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर उन्हें स्मरण किया गया, साथ ही इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में आयोजित किया गया
कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष सुश्री दिशु बनियाराम रात्रे ने कहा कि अटल जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए इस देश के विकास को एक नई दिशा दी तथा अटल बिहारी वाजपेई जी के प्रधानमंत्री के रूप में इस देश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान सहित विभिन्न अनेकों ऐसी योजनाएं हैं, जिसे आज भी समस्त देशवासी याद करते हैं, एवं अटल बिहारी वाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया तथा आज हम सब छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, नगर पंचायत कार्यालय परिसर अड़भार में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, शहर वासी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे, तो वहीं इस अवसर पर नगर पंचायत अड़भार के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय ने भी कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरीय प्रशासन विकास विभाग के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, आज नगर पंचायत अड़भार में अटल जन्म जयंती के सुअवसर पर अटल परिसर निर्माण का शिलान्यास किया गया है,जिसको वर्चुअली रूप से विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री,अरूण साव उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा किया गया है
25 दिसंबर को नगर पंचायत कार्यालय अड़भार परिसर में आयोजित अटल निर्माण परिसर के शिलान्यास समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष सुश्री दिशु बनिया राम रात्रे, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राधेलाल शुक्ला, मंडल अध्यक्ष भाजपा जीवेंद्र गबेल,पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव , अरविंद तिवारी ,श्रीमती गोमती रात्रे,बसंत धीरज,प्रेमलाल देवांगन,बाबूलाल गबेल,सुखराम यादव, ब्रजत देवांगन,सुरेश साहू, जीवन निषाद,रोहित साहू, भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता बनिया राम रात्रे, श्याम लहरें, नीरज पांडेय, बसंत धीरज, नगर पंचायत अड़भार के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय, राजस्व निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, उप यंत्री मुजफ्फर हुसैन, सफाई निरीक्षक विकास देवांगन सहित काफी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे







