नए एसपी के पदभार ग्रहण करते ही फिर से एक्शन में पुलिस अधिकारी- डभरा थाने में टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता से अवैध महुआ शराब की अलग-अलग स्थानो पर हुई बड़ी कार्रवाई, टी यादव ने कहा- अपराधियों पर होगी त्वरित कार्रवाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति जिले में नई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के पदभार ग्रहण करते ही एक बार फिर से जिले की पुलिस एक्शन में आ गई है, तथा पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने जहां थाना प्रभारीयो की बैठक लेकर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं,तो वहीं जिले के थाना डभरा में पदस्थ टीआई नरेंद्र यादव की सक्रियता से उनकी पदस्थापना से ही निरंतर अपराधियों पर अंकुश लगाने कड़ी कार्रवाई की जा रही है, तथा सूत्रों की माने तो टीआई नरेंद्र यादव जब से डभरा थाने में पदस्थ हुए हैं तब से अपराधियों की शामत आ गई है, तथा टी आई यादव जहां अपनी पूरी टीम के साथ निरंतर अपने थाना क्षेत्र में गश्त करते हुए अपराधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं, तो वहीं पुराने मामलों में भी अपराधियों पर ताड़बतोड़ कार्रवाई की जा रही है
08 फरवरी को थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा (मा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिह (रा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना डभरा द्वारा दिनांक 08.02.2024 को पेटोलिग के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला की ग्राम रामभाठा के विमल साहू पिता मदन लाल साहू उम्र 53 वर्ष के द्वारा अपने घर के कोला बाडी में अवैध से कच्ची महुआ शराब बिकी करने हेतु रखे होने की सूचना पर ग्राम रामभाठा में मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही कर आरोपी विमल साहू पिता मदन लाल साहू उम्र 53 वर्ष के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब हाथ भटठी का बना हुआ किमती 600/रु को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जो उक्त कृत्य आब.एक्ट घटित होना पाये जाने से अपराध कमाक 34/24 धारा 34(2) आब. एक्ट. कायम कर विवेचना मे कार्यवाही की गई। । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव, के निर्देशन में प्र.आर. 387 फूलचंद फलागें एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा
दूसरी कार्यवाही में थाना डभरा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिह (रा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना डभरा द्वारा दिनांक 08.02.2024 को पेट्रोलिग के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला की ग्राम रेडा के प्रेमलाल वारेन नहर पार पानटेला के बगल अवैध से कच्ची महुआ शराब बिकी करने हेतु स्खे होने की सूचना पर ग्राम रेडा नहर पार में मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही कर आरोपी प्रेम लाल वारेन के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब हाथ मटटी का बना हुआ किमती 800/रु को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जो उक्त कृत्य आब.एक्ट घटित होना पाये जाने से अपराध कमाक 33/24 धारा 34(2) आब. एक्ट, कायम कर विवेचना में कार्यवाही की गई,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव, के निर्देशन में प्र.आर. 387 फूलचंद फलागें एव स्टाफ का विशेष योगदान रहा
वहीं पुलिस थाना डभरा के टीआई नरेंद्र यादव का करना है कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध महुआ शराब बनाए जाने एवं बिक्री किए जाने की सूचना पर तत्काल पुलिस कार्रवाई कर रही है, एवं जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वे पूरे थाना क्षेत्र में निरंतर आम जनता को पुलिस के प्रति मन में विश्वास बनाने तथा जनता की सुरक्षा के लिए निरंतर काम करेंगे