स्टेट टॉपर के साथ ही शक्ति के अनुनय कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम में रचा इतिहास, विद्यालय के 10वीं 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामो से अन्य विद्यालय भी ले रहे प्रेरणा, लगातार राज्य मेरिट सूची में शामिल हो रहा शक्ति का अनुनय कान्वेंट स्कूल, शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक, खेलकूद, रचनात्मक एवं जीके की गतिविधियों में भी प्रदेश में अग्रणी है अनुनय कान्वेंट
स्टेट टॉपर के साथ ही शक्ति के अनुनय कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम में रचा इतिहास, विद्यालय के 10वीं 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामो से अन्य विद्यालय भी ले रहे प्रेरणा, लगातार राज्य मेरिट सूची में शामिल हो रहा शक्ति का अनुनय कान्वेंट स्कूल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-दसवीं में अनुनय कॉन्वेंट ने लहराया परचम लगातार तीसरे वर्ष राज्य की मेरिट सूची में स्थान बनाया, राहुल मेरिट सूची में,11 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये,32 विद्यार्थी 80% से अधिक, 101 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पहुंचे है,स्थानीय अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सक्ति में अध्यनरत विद्यार्थियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से नगर का नाम पूरे प्रदेश में दर्ज कर दिया । छात्र राहुल कुमार गबेल पिता राजेश गबेल 97.2% अंकों के साथ प्रदेश के मेरिट सूची में स्थान बनाया । घनिष्ठ जायसवाल पिता सुरेश जायसवाल 94.5% इसने गणित में 100 अंक प्राप्त किया, देवांशी यादव पिता स्वर्गीय अजय यादव 94.2% इन्होंने संस्कृत में 100 अंक प्राप्त किया, पिया पटेल पिता सुरेंद्र पटेल 93.2% धीरज साहू पिता शत्रुघन साहू 91.8% साक्षी ठाकुर पिता मुन्ना ठाकुर 91.5% सोमेश राठौर पिता रामलाल राठौर 91.5% अनुराग सिदार पिता राधेश्याम सिदार 91.5% अंजली जायसवाल पिता सुरेश जायसवाल 91.2% कृष्णा पटेल पिता भोले शंकर पटेल 91.2% इन्होंने गणित में 100 अंक, निशा गबेल पिता हरीश गबेल 90%। इनके साथ-साथ निम्न बच्चे भी विशेष योग्यता के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए
सागर साहू पिता प्रेम लाल साहू 89.5% पार्थिव पटेल 89.2% तीशा साहू 89% वैष्णवी गबेल 88.7% जानवी देवांगन 88.5% भावेश राठौर 88.3% तीशा साहू 86.3 % नेहा पटेल 86% दीक्षांशु चक्रधारी 85.8% मानसी जगत 85.7% निकिता कुर्रे 85.7% हर्ष कंवर 85.2 % उन्नति देवांगन 85% सोम्या देवांगन 83.8 % रोहन कुमार सारथी 82.2% चाहत पटेल 81.5% नवीन गबेल 81.5 % निखिल गबेल 81% नूतन देवांगन 79.5 % रिंकी देवांगन 79.5% समर अग्रवाल 79.2% चैतन्य देवांगन 78.7% रोहन बर्मन 78.7 % सिध्दांत जायसवाल 78.3 % भावी साहू 78% कृतिका चंद्रा 78% प्रवीण गबेल 78% हिमानी सिंह 77.5% ऋषभ बरेठ 77.5% तीनिश खैरवार 76.7% श्रुति राठौर 75.8% भावना चौहान 75% तेजेंद्र जायसवाल 75% नेहा साहू 75% स्वाती यादव 75% आदर्श गोयल 89.3 % प्रिया यादव 86.2 % कशिश साहू 80% पितांबर साहू 79.5% राकेश साहू 79.3 % तिलेश देवांगन 77.2 % जास्मीन 75% रहे। जशराज बरेठ 74.5% वंश जायसवाल 73% सिद्धार्थ देवांगन 72.7% अंकित पटेल 72.2% अग्रिम साहू 72% कशिश गबेल 72% कुशूम साहू 71.2% प्रतीक लहरे 71.2 चांद गबेल 71% शिवम गबेल 70.8 % पंकज राठौर 70.5% दिशा साहू 71.3% लियूश जायसवाल 70% अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए तथा अपने परिवार विद्यालय एवं नगर का नाम रोशन किया। इस कामयाबी पर डायरेक्टर योगेश साहू तथा विद्यालय के सभी स्टाफ ने खुशी जाहिर करते हुए सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं