

नगर पालिका शक्ति के चुनाव में जीत दर्ज करने वाले अग्रवाल समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का 22 फरवरी को सम्मान करेगा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं महिला शाखा की शक्ति जिला इकाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- नगर पालिका शक्ति 2025 के निर्वाचन में जीत दर्ज करने वाले अग्रवाल समाज के जनप्रतिनिधियों का आगामी 22 फरवरी 2025 शनिवार को शाम 5:00 बजे स्थानीय हटरी धर्मशाला शक्ति में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है, उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की शक्ति जिला इकाई ने किया है, आयोजक संस्था ने शक्ति नगर के सभी अग्रवाल समाज के बंधुओ को उपरोक्त सम्मान समारोह में उपस्थित होने का आग्रह किया है, तो वही नगर पालिका शक्ति के चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्यामसुंदर अग्रवाल एवं वार्ड क्रमांक- 07 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में श्रीमती दीपा विकास अग्रवाल ने जीत दर्ज की है, तथा अग्रवंशियों की इस जीत पर जहां अग्रवाल समाज में भी हर्ष की लहर है,तो वहीं समाज बंधुओ ने भी सभी नवनिर्वाचित समाज के जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी हैं