जिला चलाने प्रशासनिक जद्दोजहद खुले आसमान के नीचे ,कलेक्टर नूपुर की सक्रियता की कर रहे जिलेवासी प्रशंसा, मालखरौदा में किया जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर, एयर कंडीशन से बाहर निकाल कर खुले आसमान के नीचे जमीन पर काम करने वाली जिले की कलेक्टर, हर महीने 15 तारीख को बैठेगा जिले का मेडिकल बोर्ड, लैंगिक उत्पीड़न पर हुई जिला स्तरीय कार्यशाला




जिला चलाने प्रशासनिक जद्दोजहद खुले आसमान के नीचे ,कलेक्टर नूपुर की सक्रियता की कर रहे जिलेवासी प्रशंसा, मालखरौदा में किया जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर, एयर कंडीशन से बाहर निकाल कर खुले आसमान के नीचे जमीन पर काम करने वाली जिले की कलेक्टर, हर महीने 15 तारीख को बैठेगा जिले का मेडिकल बोर्ड
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
कलेक्टर ने मालखरौदा के दशहरा मैदान में ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
सक्ति- शक्ति जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना एयर कंडीशन से बाहर निकाल कर खुले आसमान के नीचे अपने जिले के अधिकारियों के साथ धरातल पर काम करने पर विश्वास करती है, तथा शक्ति जिले में जब से नूपुर राशि पन्ना पदस्थ हुई है तब से जिले में प्रशासनिक कसावट आ गई है, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज मालखरौदा के दशहरा मैदान में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर स्थल पर सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में आदर्श आचार संहिता की घोषणा होने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सक्ती जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में प्रत्येक माह के 15 तारीख को मेडिकल बोर्ड लगाने के निर्देश दिए तथा किसी माह में 15 तारीख को शासकीय अवकाश होने पर अगले कार्यालयीन दिवस पर अनिवार्य रूप से मेडिकल बोर्ड लगाने कहा। मेडिकल बोर्ड में दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित अन्य संबंधित कार्यों को आमजन करा सकते है। इसके साथ ही उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरण, कलेक्टर जनदर्शन, जन शिकायत में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए है,साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 6 मार्च को स्व-सहायता समूहों से जुडी महिलाओं के साथ संवाद करेंगे। जिसके तहत जिले के चिन्हांकित 12 जगहों सारागांव, मालखरौदा, डभरा, चन्द्रपुर, कोटमी, अड़भार, जैजैपुर, छपोरा, बम्हनीडीह, हसौद, भोथिया और सक्ती ग्रामीण में कार्यक्रम कराया जाना है। इसके लिए कलेक्टर ने सभी सीईओ और सीएमओ को आवश्यक तैयारी कराए जाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों, संगठनों की महिलाएं वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक में बताया की प्रदेश में महतारी वंदन योजना की राशि 7 मार्च को जारी की जाएगी। इस अवसर पर जिला एवं जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे और महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। कलेक्टर ने इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियो को आवश्यक तैयारिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन राशन कार्ड के वितरण के निर्देश भी दिए है। उन्होंने सभी हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने 8 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खेल कार्यक्रम का आयोजन करने तथा 9 मार्च को जिलास्तर पर स्वीप कर्यक्रम आयोजित कराये जाने कहा। कलेक्टर ने जेल में बंद कैदियों के लिए अच्छी किताबे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुक डोनेशन कार्यक्रम का आयोजन करने तथा सभी से किताब दान करने की अपील की है। बैठक में कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए एसडीएम और तहसीलदारों को अविवादित नामांतरण, अविवादित खाता विभाजन, सीमांकन सहित समस्त राजस्व प्रकरणों को समय सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिए। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्य और विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुवे गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए,इसी प्रकार समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागो के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अग्निवीर भर्ती की समीक्षा करते हुए जिले में अग्निवीर भर्ती के लिए माकटेस्ट कराने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने महतारी वंदन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएमश्री स्कूल , पीएम आवास योजना, लोकसेवा गारंटी अधिनियम, स्टेडियम व बैडमिंटन कोर्ट निर्माण, कृषकों के लंबित ई-केवाइसी कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, एसडीएम श्री पंकज डाहिरे, एसडीएम श्री अरूण कुमार सोम, संयुक्त कलेक्टर श्री के. एस. पैकरा, जिला कोषालय अधिकारी श्री दशरथ प्रसाद सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एल. खरे सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे
“लैंगिक उत्पीड़न विषय” पर जिला स्तरीय कार्यशाला हुआ आयोजित,विषय विशेषज्ञ ने कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न के विषय में दी सारगर्भित जानकारी
सक्ती-महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा 04 मार्च को जिला स्तरीय महिलाओं के कार्य स्थल पर “लैंगिक उत्पीड़न विषय” पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञ श्रीमती अनुपमा कंवर, संरक्षण अधिकारी नवा विहान (जांजगीर चांपा) के द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न के विषय में बताया गया, जिसमें उनके द्वारा किस प्रकार इस विषय पर कानून बना और उसे लागु किया गया, उसके संबंध में विस्तृत सारगर्भित बातें बताई गई। साथ ही बताया गया कि हिंसा केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक, आर्थिक व समाजिक रूप से भी होती हैं,इसके तहत किसी भी प्रकार से प्रताडित महिला अपने कार्यालय में बनी आंतरिक समिति के पास शिकायत दर्ज करा सकती हैं। महिला चाहे किसी भी आयु की हो, जो चाहे नियोजन हो अथवा न हो, लैंगिक उत्पीड़न का कोई कृत्य किये जाने का शिकायत कर सकती हैं। उक्त कार्यक्रम के समापन पर परियोजना अधिकारी श्रीमती श्याम कंवर के द्वारा कार्यक्रम का समापन कर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में संबंधित विभाग के विभिन्न महिला अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे
मालखरौदा के दशहरा मैदान में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन,राजस्व, पुलिस, कृषि,उद्यान, स्वास्थ्य, खाद्य सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल, कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने सभी स्टॉल का किया निरीक्षण,शिविर में विभागों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओ की जानकारी देने के साथ ही लोगों को योजनाओं से किया गया लाभान्वित, बड़ी संख्या में पहुंचे आमजन
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में जिले के शहरी और ग्रामीण लोगों के राशनकार्ड, गैस कनेक्शन, खाद, बीज, बिजली, पानी, जमीन से संबंधित कार्य सहित अन्य विभिन्न छोटी-बड़ी समस्याओ के निराकरण के लिए आज मालखरौदा विकासखंड के दशहरा मैदान में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा उपस्थित होकर लोगों की समस्याओ का निराकरण किया गया। शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाले विभिन्न विभागों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओ की जानकारी देने के साथ ही लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों द्वारा शिविर स्थल पर विभागों द्वारा लगाये गये सभी स्टाल का निरीक्षण किया गया । जिला स्तरीय शिविर में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकडा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती श्री पंकज डाहिरे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मालखरौदा श्री अरुण सोम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीएल खरे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती देवा लहरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सभी सबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुये,शिविर का शुभारम्भ विभिन्न जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर और जिलाप्रशासन के अधिकारियो द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और डॉ भीमराव अम्बेडकर के तैलचित्र पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन कर की गयी। साथ ही जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर द्वारा शिविर में स्टॉल का अवलोकन करते हुए विभागीय योजनाओ से आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने संबंधित अधिकारीयों को कहा गया। मालखरौदा के दशहरा मैदान में आयोजित शिविर में आज राजस्व, पुलिस (चलित थाना संवाद), कृषि,उद्यान, स्वास्थ्य, खाद्य, आबकारी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण, सहकारिता विभाग, आदिवासी विकास विभाग, आधार कार्ड शिविर, विद्युत विभाग, भारतीय स्टेट बैंक, मछली पालन विभाग, श्रम विभाग, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर पंचायत अड़भार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, रेशम विभाग, पशुधन विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग आदि द्वारा स्टॉल लगाया गया। जिसके माध्यम से आमजनों को शासन की विभिन्न योजनाओ की जानकारी मिलने के साथ ही संबंधित हितग्राहियों को योजनाओ से लाभान्वित किया गया।


