छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्तीसामाजिक

राजधानी रायपुर के दत्तात्रेय मंदिर में होंगे गुरु पूर्णिमा पर अभिषेक- पूजन कार्यक्रम, अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल ने दी जानकारी, पुरानी बस्ती का दशकों पुराना प्राचीन मंदिर है दत्तात्रेय, सुबह 10:00 बजे से देर शाम तक चलेंगे धार्मिक कार्यक्रम

<em>राजधानी रायपुर के दत्तात्रेय मंदिर में होंगे गुरु पूर्णिमा पर अभिषेक- पूजन कार्यक्रम, अध्यक्ष ह</em>रि<em>वल्लभ अग्रवाल ने दी जानकारी, पुरानी बस्ती का दशकों पुराना प्राचीन मंदिर है दत्तात्रेय</em>, सुबह 10:00 बजे से देर शाम तक चलेंगे धार्मिक कार्यक्रम kshititech
दत्तात्रेय मंदिर में होंगे गुरु पूर्णिमा पर विभिन्न कार्यक्रम

राजधानी रायपुर के दत्तात्रेय मंदिर में होंगे गुरु पूर्णिमा पर अभिषेक- पूजन कार्यक्रम, अध्यक्ष हरीवल्लभ अग्रवाल ने दी जानकारी, पुरानी बस्ती का दशकों पुराना प्राचीन मंदिर है दत्तात्रेय

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-जिनके स्मरण मात्र से कृपा आनी शुरू हो जावे ऐसे दत्त गुरु के ब्रम्हपुरी , पुरानी बस्ती स्थित प्राचीनतम दत्तात्रेय मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार दिनांक 3 जुलाई को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमे सुबह आचार्य माधो प्रसाद पाठक के रुद्र मंत्र से विभूषित दुग्धाभिषेक , शृंगार, आरती व प्रसाद वितरण, संध्या सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ महा – आरती , प्रभु को महाभोग लगाया जाकर भोग प्रसाद का वितरण किया जावेगा ।मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल ने बताया कि त्रिमूर्ति भगवान दत्तात्रेय को हिन्दू समाज का बड़ा वर्ग गुरु स्वरुप मान कर पूजन करता है इसलिए गुरु पूजन के लिए गुरु पूर्णिमा मे काफ़ी संख्या मे श्रद्धालुओं मंदिर पहुँचते हैं कार्यक्रम ईस प्रकार है सुबह 10 बजे- दुग्धाभिषेक सुबह 11.30 बजे- शृंगार, आरती ,दौपहर 12 बजे प्रभु का प्रसाद वितरण.,संध्या-5 बजे से भजन – मंदिर समिति महिला मंडल द्वारा , संध्या- 6.30 बजे सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ , महा – आरती व भोग प्रसाद वितरण किया जावेगा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button