छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सक्ति के अनुनय कॉन्वेंट में हुआ आधार रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन, भारतीय डाक विभाग शक्ति के सहयोग से हुआ दो दिवसीय विशेष आयोजन, रियलिटी शुल्क पर किया गया पोस्ट ऑफिस द्वारा आधार अपग्रेडेशन का कार्य

<em>सक्ति के अनुनय कॉन्वेंट में हुआ आधार रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन, भारतीय डाक विभाग शक्ति के सहयोग से हुआ दो दिवसीय विशेष आयोजन</em>, रियलिटी शुल्क पर किया गया पोस्ट ऑफिस द्वारा आधार अपग्रेडेशन का कार्य Console Corptech
शक्ति के अनुनय कान्वेंट स्कूल में पोस्ट ऑफिस के सहयोग से आयोजित आधार अपग्रेडेशन शिविर
<em>सक्ति के अनुनय कॉन्वेंट में हुआ आधार रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन, भारतीय डाक विभाग शक्ति के सहयोग से हुआ दो दिवसीय विशेष आयोजन</em>, रियलिटी शुल्क पर किया गया पोस्ट ऑफिस द्वारा आधार अपग्रेडेशन का कार्य Console Corptech
शक्ति के अनुनय कान्वेंट स्कूल में पोस्ट ऑफिस के सहयोग से आयोजित आधार अपग्रेडेशन शिविर

सक्ति के अनुनय कॉन्वेंट में हुआ आधार रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन, भारतीय डाक विभाग शक्ति के सहयोग से हुआ दो दिवसीय विशेष आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-स्थानीय अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल शक्ति में दो दिवसीय आधार कार्ड के के संबंध में शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन पोस्ट ऑफिस शक्ति के द्वारा निशुल्क किया गया,इसमें आधार कार्ड का नया नामांकन तथा आधार कार्ड के अपडेशन का कार्य किया गया.
जिसमें नवीन आधार कार्ड बनाना तथा पुराने आधार कार्ड में विभिन्न प्रकार के संशोधन जैसे मोबाइल नंबर नाम पता आदि में त्रुटि तथा बायोमेट्रिक का अपडेशन कार्य किया गया,यह कार्य शक्ति नगर के सब पोस्ट ऑफिस पोस्टमास्टर बिहारी लाल गोंड के निर्देशन में तथा मुरारी कुमार एवं मंत्रपाल शर्मा के द्वारा मिर्जा खान की उपस्थिति में किया गया. बड़ी संख्या में विद्यालय के विद्यार्थी स्टाफ अभिभावक तथा नागरिकों ने इसका लाभ उठाया संस्था प्रमुख योगेश साहू ने उक्त कार्य की प्रशंसा की तथा बिना किसी परेशानी के विद्यालय में अपना आधार कार्ड बनवाने तथा सुधरवाने के लिए पोस्ट ऑफिस शक्ति को धन्यवाद दिया

उल्लेखनीय की बड़ी संख्या में लोगों के आधार कार्ड में अनेक प्रकार की त्रुटियां हैं जिसे सभी को सुधारवाना अत्यधिक आवश्यक है और पोस्ट ऑफिस द्वारा रियायती दर पर सुधारने का कार्य किया जा रहा है,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी स्टाफ ने अपना सहयोग दिया तथा इसका लाभ उठाया

प्रातिक्रिया दे

Back to top button