*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सक्ती में भजन कीर्तन कर रही बुजुर्ग महिलाओं पर हुए प्राणघातक हमले के मामले में 6 जनवरी को थाने में हुई रिपोर्ट दर्ज

सक्ती में भजन कीर्तन कर रही बुजुर्ग महिलाओं पर हुए प्राणघातक हमले के मामले में 6 जनवरी को थाने में हुई रिपोर्ट दर्ज kshititech
पुलिस थाना- शक्ति जिला- शक्ति छत्तीसगढ़

सक्ती में बुजुर्ग महिलाओं पर हुए प्राणघातक हमले के मामले में 6 जनवरी को थाने में हुई रिपोर्ट दर्ज

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति शहर के श्री राम मंदिर सत्संग परिसर में 4 जनवरी की देर शाम भजन कीर्तन कर रही बुजुर्ग महिलाओं पर हुई प्राण घातक हमले की घटना के बाद उपरोक्त मामले की रिपोर्ट 6 जनवरी को शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 6 गोपाल तकिएसवरोड निवासी उमेश गर्ग पिता स्वर्गीय जगदीश गर्ग ने दर्ज कराई है, उमेश गर्ग ने पुलिस थाना शक्ति में रिपोर्ट करवाते हुए बताया कि मैं उपरोक्त पता में रहता हूं MA तक पढाई किया हूं मेरा बर्तन दुकान है कि दिनांक 04.01.2026 के शाम करीबन 05.00 बजे मेरी मां शकुंतला देवी गर्ग मोहल्ले की 10-12 बुजुर्ग महिलाओ के साथ प्रतिदिन की भाति वार्ड नंबर- 06 श्री राम मंदिर के पास सतसंग भवन सक्ती में भजन किर्तन कर रहे थे, तभी शत्रुघ्न केवट आया और सतसंग भवन की दहलिज को प्रणाम किया और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। महिलाओं के द्वारा बोला गया कि अभी भजन कर रहे है तुम बाद में आना तब सत्रुधन केवट के द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गलियों देने लगा और बोला मेरे पास तलवार नहीं है वरना तुम लोगों को यहीं काट देता कहकर धमकी देकर जाने लगा परंतू वह पुनः अचानक से लौटकर पास पडी लाठी को लेकर आया जान से मार दूंगा कहकर डंडा से मारने लगा जिससे मेरी मां शकुंतला देवी गर्ग के सिर पर ताबडतोड वार करने लगा जिससे मेरी मां का सिर फट गयी और बहुत खून बहने लगी, जिनको सिर में कान में चोट आयी है, मेरी मां के साथ बैठी अन्य महिलाये श्रीमती लक्ष्मी शर्मा पर भी सत्रुधन केवट ने ताबडतोड लाठी से वार किये, जिससे उनका भी सिर फट गयी और उनको भी सिर में चोट आयी है तथा उनके दोनों हाथों के पंजे पर भी एवं गर्दन में अंदरूनी चोटे एवं सीता देवी अग्रवाल के भी माथा, कंधा एवं गला में अंधरूनी गंभीर चोटे आयी है मोहल्लेवासियों के द्वारा चीख पुकार सुनकर मोहल्लेवासी जब महिलाओं को बचाने के लिए दौडे तब सत्रुघन केवट वहां से भाग गया, घटना को मेरी मां के साथ बैठी महिलायें एवं लोगों घटना के समय उपस्थित थी जो घटना को देखे व सुने है। घटना के बाद मेरी मां शकुंतला देवी गर्ग एवं लक्ष्मी देवी को ईलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सक्ती लेकर गये जो मेरी मां सदमें में थी जिस कारण वह बता नहीं पा रही थी उनकी स्वास्थ्य में सुधार होने के पश्चात घटना की पुरी जानकारी मां के द्वारा बतायी गई तब में थाना इस समय रिपोर्ट करने आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं रिपोर्ट पर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। शक्ति पुलिस ने भी पूरे मामले की रिपोर्ट के बाद घटना के आरोपी शत्रुघ्न केवट पिता मोहित राम ग्राम- देवरी विकासखंड- शक्ति के खिलाफ आवश्यक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच प्रारंभ कर दी है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button