धान खरीदी केंद्रों का कमिश्नर ने किया निरीक्षण, शक्ति जिले में मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 अंतर्गत 1 नवंबर से जिले में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी संबंधी कार्य किया जा रहा है। जिसका आज बिलासपुर संभाग के कमिश्नर श्री के. डी. कुंजाम ने धान उपार्जन केंद्र बस्ती बाराद्वार और डुमरपारा पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान की गुणवत्ता व नमी की मात्रा, समिति प्रभारी से कुल धान खरीदी की मात्रा, मिलर्स द्वारा धान उठाव की स्थिति, पंजीकृत किसानों एवं धान क्रय कर चुके किसानों की अद्यतन स्थिति, बारदाना की उपलब्धता सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए,कमिश्नर श्री कुंजाम ने धान उपार्जन केन्द्रों में उपस्थित किसानों से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। संभागायुक्त ने जिला खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, सहकारिता अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित ढंग से धान खरीदी कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने समय पर तौल एवं बारदाना वितरण सुनिश्चित कराए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा,एसडीएम सक्ति श्री पकंज डाहिरे, बाराद्वार तहसीलदार श्री विद्याभूषण साव, जिला खाद्य अधिकारी श्री अमृत कुजूर , जिला विपणन अधिकारी सुश्री हीना खान, सहकारिता अधिकारी सुश्री माहेश्वरी तिवारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे
ग्रामीण और नगरीय निकायो में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर ने सभी सीईओ और सीएमओ की ली बैठक
सकती-कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का जिले में सफल एवं बेहतर आयोजन सुनिश्चित करने के लिए आज जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी सीईओ और सीएमओ की बैठक ली। बैठक में उन्होंने ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाने के अलावा वंचित हितग्राहियों को इन योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में निर्धारित रूट के अनुसार किए जाने कहा। उन्होंने कार्यक्रम के सुव्यस्थित आयोजन के लिए विभिन्न स्तरों पर नोडल अधिकारियों का निर्धारण, उत्तरदायित्वों के निर्वहन, जिला स्तर पर नियंत्रण एवं समन्वय की स्थापना, प्रचार-प्रसार हेतु वैन के रूट चार्ट, वैन आने के पूर्व की तैयारी, प्रचार वैन के गांव में पहुचने के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा, वाहन प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति, आईटी पोर्टल में वास्तविक समय में निगरानी आदि के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में जिला स्तरीय समिति का गठन कर लिया गया है। कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। शीघ्र ही विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही लक्षित और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर और डभरा एसडीएम सुश्री दिव्या अग्रवाल, परियोजना निदेशक जिला पंचायत श्री बी पी भारद्वाज, संयुक्त कलेक्टर श्री बालेश्वर राम सहित सभी जनपद पंचायत के सीईओ और नगरीय निकायों के सीएमओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।