छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

अपने घर की बाड़ी में बुलाकर दुष्कर्म कर एक लाख रुपये की मांग करने वाला एवम पैसे नहीं दोगे तो दोनों की संयुक्त फोटो वायरल कर दूंगा कहने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस की सक्रियता ने चंद घंटों में ही किया आरोपी को गिरफ्तार

<em>अपने घर की बाड़ी में बुलाकर दुष्कर्म कर एक लाख रुपये की मांग करने वाला एवम पैसे नहीं दोगे तो दोनों की संयुक्त फोटो वायरल कर दूंगा कहने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस की सक्रियता ने चंद घंटों में ही किया आरोपी को गिरफ्तार</em> Console Corptech
दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

अपने घर की बाड़ी में बुलाकर दुष्कर्म कर एक लाख रुपये की मांग करने वाला एवम पैसे नहीं दोगे तो दोनों की संयुक्त फोटो वायरल कर दूंगा कहने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस की सक्रियता ने चंद घंटों में ही किया आरोपी को गिरफ्तार

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति जिले के थाना – हसौद के अंतर्गत दुष्कर्म कर 01 लाख रुपये की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 74 / 2023,धारा 376, 506, 384 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ है एवं प्रार्थिया से दुष्कर्म करने एवं एक लाख रूपये का उद्दापन करने वाला आरोपी चंद घण्टे मे गिरफ्तार हुआ है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना हसौद क्षेत्रांतर्गत प्रार्थिया थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 10.02.2022 को रात्रि आरोपी किशोर साहू द्वारा फोन से जरूरी बात करनी है कहकर बाड़ी में बुलाकर तुमसे बहुत प्यार करता हूं शादी करना चाहता हूँ कहकर शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने पर प्रार्थिया द्वारा मना करने पर जबरदस्ती शारीरिक शोषण कर दुष्कर्म किया एवं घटना के बारे में किसी को बताओगे तो हम दोनो का संयुक्त फोटो अपने मोबाईल में रखा हूं वायरल कर दूगां एवं तुम्हे जान से मार दूगां कहकर धमकी दिये एवं यदि तुम 01 लाख रूपये नही दोगे तो दोनो का संयुक्त फोटो को वायरल कर तुम्हारा शादी तुड़वा दुगां एंव रूपये देने से इंकार करने पर तय हुए शादी के रिस्ते को मेरे विरुद्ध भड़का कर तोड़वा दिया कि रिपोर्ट पर थाना हसौद में आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 506, 384 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह मैडम को अवगत कराने पर उनके द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश प्राप्त होने पर उनके मार्गदर्शन में आरोपी किशोर कुमार साहू पिता गोरेलाल साहू उम्र 30 साल साकिन कैथा थाना हसौद जिला सक्ती को दिनांक 26.05.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल, सउनि जे०के वर्मा, आर० घनश्याम टण्डन, घनश्याम पाण्डेय, दिगम्बर साहू, दिलदार निराला, बृजमोहन नेताम, शिवगोपाल रात्रे का विशेष योगदान रहा है।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button