छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति जिला कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू ने कहा- भाजपा चुनाव में महिला मतदाताओं को भ्रमित करने भरवा रही फॉर्म, चुनाव आयोग से आदर्श आचार आचार संहिता के उल्लंघन की करी गई शिकायत, मामला शक्ति विधानसभा में भाजपा की घोषणा अनुरूप महिलाओं से फार्म भरवाने का, पूर्व में भी प्रदेश कांग्रेस ने रायगढ़ के प्रत्याशी ओ पी चौधरी के खिलाफ भी करी थी शिकायत

<em>शक्ति जिला कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू ने कहा- भाजपा चुनाव में महिला मतदाताओं को भ्रमित करने भरवा रही फॉर्म, चुनाव आयोग से आदर्श आचार आचार संहिता के उल्लंघन की करी गई शिकायत, मामला शक्ति विधानसभा में भाजपा की घोषणा अनुरूप महिलाओं से फार्म भरवाने का</em>, पूर्व में भी प्रदेश कांग्रेस ने रायगढ़ के प्रत्याशी ओ पी चौधरी के खिलाफ भी करी थी शिकायत Console Corptech
कांग्रेस ने करी चुनाव आयोग से शिकायत

शक्ति जिला कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू ने कहा- भाजपा चुनाव में महिला मतदाताओं को भ्रमित करने भरवा रही फॉर्म, चुनाव आयोग से आदर्श आचार आचार संहिता के उल्लंघन की करी गई शिकायत, मामला शक्ति विधानसभा में भाजपा की घोषणा अनुरूप महिलाओं से फार्म भरवाने का

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती — भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा महतारी वंदन योजना में पंजीयन करना है यह कहकर प्रत्येक परिवार की महिला से फार्म भरवाने का काम कर रहे हैं, जबकि चुनाव के समय मतदाता को ऐसा प्रलोभन देना आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन हैं, उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग महिला मतदाताओ को प्रलोभन देकर भ्रमित कर रहे है, उस फार्म में न आधार नम्बर मांगा गया है, और न ही हितग्राहियों का बैंक का खाता नम्बर मंगा गया हैं,तो क्या शासन का पैसा नगद घर ले जाकर भाजपा कार्यकर्ता देंगे, नगर कॉग्रेस अध्यक्ष दिगम्बर चौबे ने कहा कि भाजपा झूठ बोलकर महिलाओं का वोट लेना चाहती है, पहले भी मोदी पन्द्रह- पन्द्रह लाख का प्रलोभन दे चुके हैं

जिला कॉग्रेस के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि भाजपा शासन काल का किसानों का दो साल बोनस की कोई चर्चा नहीं करती,इनके बहकावें में न आये,इस संबंध में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र सकती के ग्राम सरवानी में महिलाओं को झूठ बोल कर उक्त फार्म भरवा सबको भाजपा को वोट देने की बात कही जा रही है इस सम्बंध में चुनाव आयोग को लिखित शिकायत की गई हैआदर्श आचार संहिता उलंघन में बड़ी कार्यवाही होने की उम्मीद है

ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव में अपने घोषणा पत्र में प्रत्येक विवाहित महिलाओं को ₹1000 देने की घोषणा की है, किंतु चुनाव की यह घोषणा यदि छत्तीसगढ़ में सरकार बनती है तब अस्तित्व में आएगी, किंतु वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में फॉर्म छपवाकर उस फॉर्म में महिलाओं का पंजीयन करवाया जा रहा है, तथा कांग्रेस के लोगों का कहना है कि सरकार बनी नहीं और भारतीय जनता पार्टी अभी से महिलाओं का पंजीयन कर रही है एवं फॉर्म में ना ही किसी प्रकार का आधार नंबर है ना ही कोई तकनीकी जानकारी का उल्लेख है तो फिर भला आखिर में महिलाओं का भुगतान कैसे होगा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button