कांग्रेस सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ में होगी बिजली फ्री- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने खैरागढ़ विधानसभा में करी बड़ी घोषणा, किसानो की कर्ज माफी के बाद अब बिजली फ्री, कांग्रेस सरकार की वापसी का तय करेगी रास्ता, घरेलू महिलाओं को गैस सिलेंडर की रिफिलिंग में मिलेगी 500 की सब्सिडी, साल 2018 तक के वाहन के मालिकों के बकाया मोटरयान कर की होगी माफी
कांग्रेस सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ में होगी बिजली फ्री- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने खैरागढ़ विधानसभा में करी बड़ी घोषणा, किसानो की कर्ज माफी के बाद अब बिजली फ्री, कांग्रेस सरकार की वापसी का तय करेगी रास्ता, घरेलू महिलाओं को गैस सिलेंडर की रिफिलिंग में मिलेगी 500 की सब्सिडी, साल 2018 तक के वाहन के मालिकों के बकाया मोटरयान कर की होगी माफी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 30 अक्टूबर को कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के खैरागढ़ विधानसभा के जालबांधा क्षेत्र में आयोजित बड़ी आमसभा को संबोधित करते हुए 2023 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सत्ता वापस लौटने पर प्रदेश में 200 यूनिट तक बिजली फ्री करने एवं बिजली बिल नहीं आने की घोषणा कर दी है, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सहित प्रदेश के दिग्गज नेता मौजूद रहे,श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि 200 यूनिट से ऊपर बिजली खपत होने वाले उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक बिजली निशुल्क मिलेगी, साथ ही छत्तीसगढ़ के वाहन मालिकों के साल 2018 तक के बकाया मोटरयान कर शास्ति एवं ब्याज माफी की जाएगी, महिलाओं को महतारी योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर के रिफिलिंग पर ₹500 की सब्सिडी मिलेगी तो वहीं छत्तीसगढ़ के हायर सेकेंडरी, हाई स्कूलों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम एवं हिंदी माध्यम में अपग्रेड किया जाएगा, साथ ही श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में महिला स्व सहायता समूह को सक्षम ऋण योजना के अंतर्गत दिए गए ऋण की माफी की जाएगी तो वहीं सड़क दुर्घटनाओं या की अन्य दुर्घटनाओं में घायल लोगों का निशुल्क संपूर्ण इलाज शासन द्वारा किया जाएगा,श्रीमती प्रियंका गांधी की इस घोषणा से जहां छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस सरकार की वापसी का मार्ग प्रशस्त होने लगा है तो वहीं विगत दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों का कर्ज माफ करने की सी घोषणा की थी तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस किसानों महिलाओं तथा युवा वर्ग पर अपना फोकस करते हुए बड़ी घोषणाएं कर रही हैं जिससे मतदाताओं में भी भारी उत्साह दिख रहा है