किसानों के लिए बड़ी सुविधाये– शक्ति जिले में 04 नए धान खरीदी केंद्रों को सरकार ने दी मंजूरी, किसानों को अब गांव में ही मिलेगी धान बेचने की सुविधा, विधानसभा अध्यक्ष महंत के प्रयासों से संभव हुआ यह कार्य, विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने दी जानकारी, अमित ने कहा-इसी सत्र से प्रारंभ हो जाएंगे धान खरीदी केंद्र


शक्ति जिले में 04 नए धान खरीदी केंद्रों को सरकार ने दी मंजूरी, किसानों को अब गांव में ही मिलेगी धान बेचने की सुविधा, विधानसभा अध्यक्ष महंत के प्रयासों से संभव हुआ यह कार्य, विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ शासन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय रायपुर ने सकती के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत की पहल पर नवगठित शक्ति जिले के विकासखण्डों में चार नए धान उपार्जन केंद्र को मंजूरी दी है, तथा उपरोक्त जानकारी देते हुए जनपद पंचायत शक्ति में विधानसभा अध्यक्ष के विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने बताया कि शक्ति विकासखंड के सकरेली खुर्द, मालखरौदा विकासखंड के आडील, डभरा विकासखंड के साल्हे एवं मालखरौदा विकासखंड के धिमानी में नये धान उपार्जन केंद्र प्रारंभ होंगे, विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को धान बेचने की समस्याओं को देखते हुए यह बड़ी पहल की गई है तथा नए धान खरीदी केंद्र प्रारंभ होने से किसानों को अपने गांव में ही धान बेचने की सुविधा मिलेगी तो वही किसानों ने भी विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत एवं कांग्रेस सरकार के जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है