अंबिकापुर में राधे राधे की होगी गूंज– तायल परिवार अंबिकापुर द्वारा 17 सितंबर से 24 सितंबर तक होगी पितृ मोक्षार्थ गया श्राद्ध अंतर्गत श्रीमद् भागवत सप्ताह महोत्सव, आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी अपने मुखारविंद से करवाएंगे कथा का रसपान, डायल परिवार जुटा हुआ है तैयारीयो में
तायल परिवार अंबिकापुर द्वारा 17 सितंबर से 24 सितंबर तक होगी पितृ मोक्षार्थ गया श्राद्ध अंतर्गत श्रीमद् भागवत सप्ताह महोत्सव, आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी अपने मुखारविंद से करवाएंगे कथा का रसपान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- अंबिकापुर के प्रतिष्ठित तायल परिवार द्वारा आगामी 17 सितंबर से 24 सितंबर तक मधुबन लान पोस्ट ऑफिस के पास अंबिकापुर में पितृ मोक्षार्थ श्री गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है, उपरोक्त आयोजन में सुप्रसिद्ध भागवत कथा आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी व्यासपीठ पर विराजमान होकर अपनी अमृतमयवाणी से कथा का रसपान धर्म प्रेमियों को करवाएंगे
कार्यक्रम के आयोजक तायल परिवार के सदस्यों ने बताया कि 17 सितंबर को सुबह भव्य कलश पूजन एवं शोभायात्रा श्री राम मंदिर से प्रारंभ होगी जो की प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंचेगी एवं 17 सितंबर को मंगलाचरण, श्रीमद् भागवत महात्म्य, 18 सितंबर को कपिल भगवान चरित्र, कपिल गीता एवं ध्रुव चरित्र, 19 सितंबर को जड़ भरत कथा एवं नरसिंह अवतार, 20 सितंबर को मोहिनी चरित्र, श्री कृष्ण जन्म एवं नंदोउत्सव, 21 सितंबर को श्री कृष्णा बाल लीला,56 भोग दर्शन, गोवर्धन पूजा, फूलों की होली, कंस वध, 22 सितंबर को गोपी उद्धव संवाद, रुक्मणी मंगल विवाह,23 सितंबर को सुदामा चरित्र, दत्तात्रेय के 24 गुरुओं की कथा एवं श्रीमद् भागवत व्यास पूजन,श्री सुखदेव जी की विदाई एवं कथा विश्राम होगी तथा अंतिम दिवस 24 सितंबर को गीता पाठ, हवन पूर्णाहुति का कार्यक्रम होगा कथा प्रतिदिन दोपहर 3:00 से रात्रि 7:00 तक होगी आयोजक तायल परिवार अंबिकापुर ने समस्त धर्म प्रेमियों को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य का भागी बने का आग्रह किया है, उपरोक्त कार्यक्रम के यजमान तायल परिवार के ताराचंद अग्रवाल, शिवनारायण अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, रामविलास अग्रवाल, रामावतार अग्रवाल, जवाहर अग्रवाल, अनिल अग्रवाल एवं प्रतीक अग्रवाल है