छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

महुआ शराब की भट्टी को शक्ति पुलिस ने किया नेस्तानाबूद, 500 लीटर से अधिक अवैध महुआ शराब हुई जप्त, शक्ति पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांव में नदी के पास संचालित हो रही थी अवैध महुआ शराब की भट्टी,एसपी एवं एसडीओ पुलिस के मार्गदर्शन में टीआई विवेक शर्मा की छापामार करवाई

<em>महुआ शराब की भट्टी को शक्ति पुलिस ने किया नेस्तानाबूद, 500 लीटर से अधिक अवैध महुआ शराब हुई जप्त, शक्ति पुलिस की बड़ी कार्रवाई</em>, गांव में नदी के पास संचालित हो रही थी अवैध महुआ शराब की भट्टी,एसपी एवं एसडीओ पुलिस के मार्गदर्शन में टीआई विवेक शर्मा की छापामार करवाई Console Corptech
शक्ति पुलिस ने जब्त की अवैध महुआ शराब की भट्टी
<em>महुआ शराब की भट्टी को शक्ति पुलिस ने किया नेस्तानाबूद, 500 लीटर से अधिक अवैध महुआ शराब हुई जप्त, शक्ति पुलिस की बड़ी कार्रवाई</em>, गांव में नदी के पास संचालित हो रही थी अवैध महुआ शराब की भट्टी,एसपी एवं एसडीओ पुलिस के मार्गदर्शन में टीआई विवेक शर्मा की छापामार करवाई Console Corptech
शक्ति पुलिस ने जब्त की अवैध महुआ शराब की भट्टी
<em>महुआ शराब की भट्टी को शक्ति पुलिस ने किया नेस्तानाबूद, 500 लीटर से अधिक अवैध महुआ शराब हुई जप्त, शक्ति पुलिस की बड़ी कार्रवाई</em>, गांव में नदी के पास संचालित हो रही थी अवैध महुआ शराब की भट्टी,एसपी एवं एसडीओ पुलिस के मार्गदर्शन में टीआई विवेक शर्मा की छापामार करवाई Console Corptech
शक्ति पुलिस ने जब्त की अवैध महुआ शराब की भट्टी

महुआ शराब की भट्टी को शक्ति पुलिस ने किया नेस्तानाबूद, 500 लीटर से अधिक अवैध महुआ शराब हुई जप्त, शक्ति पुलिस की बड़ी कार्रवाई

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस एम आर अहिरे के निर्देशन में जहां पुलिस द्वारा निरंतर पूरे क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापा मार कार्रवाई की जा रही है, तो वहीं 7 सितंबर को अवैध महुआ शराब के मामले में शक्ति पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, शक्ति पुलिस टीआई विवेक शर्मा के नेतृत्व में महुआ शराब की डिस्टलरी की तरह की भट्टी को नेस्तनाबूद कर दिया गया एवं 500 लीटर से ज्यादा अवैध महुआ शराब जप्त की गई

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना का विवरण इस प्रकार है की सक्ति पुलिस अधीक्षक एम एल आहिरे के द्वारा जिले भर में अवैध शराब एवम गैरकानूनी कार्यों के विरुद्ध कठोर करवाई किए जाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं।सकती पुलिस इन निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह और एसडीओपी सक्ति तस्लीम आरिफ के मार्ग निर्देशन में अवैध शराब और जुए/सट्टे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कारवाई कर रही है।इसी क्रम में सक्ति पुलिस को खबर मिली की ग्राम हरदी में अवैध महुआ शराब को बनाने के लिए, नदी के पास बड़ी मात्रा में आसवन का कार्य किया जा रहा है।सूचना की तसदीक हेतु सक्ति पुलिस की टीम ने ग्राम हरदी के उक्त स्थान पर छापामारी की, तो वहां की स्थिति ऐसी थी, जैसे महुआ शराब की कोई डिस्टलरी चल रही हो।ढेर सारी मात्रा में पांस, आस्वित महुआ,अवैध शराब बनाए काम आने वाले उपकरण, भट्टी, और आसवित होती अवेध महुआ शराब का वहां देर था।वहां मौके पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, लेकिन जानकारी प्राप्त हुई है की, गांव के ही लोग, इस अवैध महुआ शराब का आसवान कर जिले भर में खपाते हैं।पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए 500 लीटर से ज्यादा महुआ शराब को मौके से जप्त किया है, और बड़ी मात्रा में पांस और शराब बनाने के बाद की बचत सामग्री को नष्ट भी किया है।अवेध महुआ शराब को जप्त कर, पुलिस जांच कर रही है, की कोन लोग इस अवैध महुआ डिस्टलरी के संचालन का कार्य कर रहें हैं। इतनी बड़ी मात्रा में शराब की जप्ति से, जिले में अवैध महुआ शराब के कारोबार पर अंकुश लगने की पुर्ण संभावना है

सक्ति पुलिस की इस कारवाई में ए एस आई शंकर साहू,ए एस आई संजय शर्मा,हेड कॉन्स्टेबल अजय कुर्रे, महिला एचसी चंद्रकला, आरक्षक वेश जटवार, दीपक साहू, प्रीतम, राघवेंद्र, जय नारायण, ज्वाला सिंह, ब्रज नारायण, महिपाल सिदार,रघुराज, विजय जोलहे, गणेश राम सेतराम पटेल, श्याम गाबेल, भगत इत्यादि की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नगर निरीक्षक सक्ति विवेक शर्मा ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक के निर्देश और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मेंसक्ति पुलिस के द्वारा ऐसे अवैध कारोबार के विरुद्ध की जा रही करवाई, सतत जारी रहेगी,

प्रातिक्रिया दे

Back to top button