


आज 28 दिसंबर को श्री जीण माता सेवा समिति रायपुर द्वारा होगा श्री जीण महोत्सव का भव्य आयोजन,रामनाथ भीमसेन सभा भवन समता कॉलोनी में आयोजित है कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-श्री जीण माता सेवा समिति, रायपुर द्वारा श्री जीण महोत्सव – 2025 का आयोजन आज 28 दिसम्बर 2025 रविवार को रामनाथ भीमसेन भवन सभा भवन, समता कॉलोनी, रायपुर मैं किया गया है उपरोक्त जानकारी देते हुए समाज सेवी अशोक गोयल रायपुर ने बताया कि आज होने वाले महोत्सव के कार्यक्रमों में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ, भजन अमृत गंगा, सवामणी एवं छप्पनवभोग,मंगलपाठ,विशेष नृत्य नाटिका — जीण माता जीवन दर्शन। होंगाअशोक गोयल ने बताया कि श्रीजीण महोत्सव का यह सोलहवां वर्ष है,जिसमे मंगलपाठ वाचक श्री आनंद जी पराशर,मजन प्रवाहक -बालकिशन रार्मा कोलकाता,मजन प्रवाहक प्रियंका गुप्ता हेदराबाद,तुलिका एंड ग्रुप की सुंदर प्रस्तुति होगी एवं पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक : श्री जीण माता सेवा समिति, रायपुर के सभी सदस्य जुटे हुए हैं



