शक्ति में कांग्रेस का दिखा दम- मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भरी शक्ति जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने,अग्रसेन चौक में हुआ जंगी धरना प्रदर्शन,भाजपा कार्यालय का घेराव करने निकले सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, 21 दिसंबर को आयोजित था कार्यक्रम, मामला मनरेगा में महात्मा गांधी के नाम हटाने का




मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भरी शक्ति जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने,अग्रसेन चौक में हुआ जंगी धरना प्रदर्शन,भाजपा कार्यालय का घेराव करने निकले सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- 22 दिसंबर को जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गबेल के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस पार्टी के आवाहन पर अग्रसेन चौक शक्ति में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मनरेगा में महात्मा गांधी के नाम को हटाकर विधेयक पेश किए जाने के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया, इस दौरान जहां शक्ति जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे,तो वही सत्यमेव जयते एवं महात्मा गांधी अमर रहे के नारों के साथ पूरा कार्यक्रम स्थल गूंज उठा, तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जहां इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हुंकार भरी तथा नेताओं ने कहा कि आज वर्षों से चले आ रहे मनरेगा में महात्मा गांधी के नाम को हटाना केंद्र की भाजपा सरकार का गलत निर्णय है एवं इस निर्णय का आज कांग्रेस पार्टी पूरे देश भर में विरोध कर रही है, तथा कांग्रेस पार्टी ने आज टेश की आजादी में अपना बलिदान देने वाले महापुरुषों के सम्मान को सदा बनाए रखा तो वहीं आज भाजपा सरकार ने गांधी जी के नाम को हटाने का गलत निर्णय लिया है,इस दौरान जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखा गया तो वहीं हाथों में तख्तियां लेकर कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे, कार्यक्रम के पश्चात सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में पैदल ही शहर के प्रमुख मार्गों पर नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां पहले से मौजूद पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोका तथा पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई एवं कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि हम भाजपा कार्यालय का घेराव करने आए हैं तथा आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जुनून को आप नहीं रोक सकते
वही 22 दिसंबर को अग्रसेन चौक शक्ति में आयोजित कांग्रेस के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम एवं भाजपा कार्यालय घेराव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस कमेटी शक्ति जिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गबेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष महंत जी के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह,चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव , कांग्रेस नेता अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, जिला किसान कांग्रेस कमेटी शक्ति के अध्यक्ष साधेश्वर गबेल, ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता अजगले , कन्हैया कवर ,पारस यादव , कुसल कश्यप , दिगम्बर चौबे , कुसुम यादव , सरोज डनसेना , पूर्णिमा खुटे ,बालेश्वर गबेल , जागेश्वर सिंह राज ,टीकाराम कुर्रे ,विजया जायसवाल , पुर्णिमा पटेल ,भोजराम हरवंश , लाला सोनी ,शिव साहू ,छोटूदास महंत ,राजू यादव , अयोध्या भारद्वाज , चंद्रकुमार गबेल , आनंद चन्द्रा , रामप्रसाद यादव , नीलम चंद्रा , भुनेश्वर चंद्रा ,देवलाल चंद्रा , धनीराम सोनवानी , प्रताप चन्द्रा ,हेमकुमार यादव , तारकेश्वर बरेठ ,सहसराम कर्ष ,लखन राठोर ,रुप नारायण साहू जी , घनश्याम देवांगन , सत्यप्रकाश महंत ,एम आर यादव , गोपाल भारद्वाज ,राजीव जायसवाल , हेमंत डनसेना , सुश्री अलका जायसवाल, रथराम पटेल, प्यारेलाल पटेल, पिंटू ठाकुर,महबूब खान, सम्मेलाल गबेल चंद्रिका साहू, लखेश्वरी देवा लहरे,भुरू अग्रवाल ,भीष्म देव भारती ,राईसवकिंग कुटे ,खुशवंत चंद्रा , देवलाल चंद्रा , रोहित यादव एवं जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे







