रायपुर में भारत स्काउट गाइड के मुख्यालय निर्माण का हुआ 8 नवंबर को भूमि पूजन, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव एवं राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा की मौजूदगी में किया गया भूमि पूजन समारोह, छत्तीसगढ़ में स्काउट गाइड की स्थापना की रजत जयंती पर हुआ यह गौरवशाली आयोजन




रायपुर में भारत स्काउट गाइड के मुख्यालय निर्माण का हुआ 8 नवंबर को भूमि पूजन, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव एवं राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा की मौजूदगी में किया गया भूमि पूजन समारोह
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के नए राज्य मुख्यालय के भवन निर्माण का भूमि पूजन 8 नवंबर को माध्यमिक शिक्षा मंडल परिसर पेंशनबाड़ा रायपुर में किया गया, इस अवसर पर भूमि पूजन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत स्काउट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कोषाध्यक्ष मुरली शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद थे,तथा विधिवत पूजा अर्चना कर जहां भूमि पूजन समारोह का शुभारंभ हुआ, तो वहीं भारत स्काउट गाइड की 75वीं स्थापना वर्षगांठ एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारत स्काउट गाइड की 25वीं वर्षगांठ की स्थापना के मौके पर यह भूमि पूजन समारोह आयोजित था
कार्यक्रम को स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के नए स्काउट गाइड मुख्यालय के निर्माण का भूमि पूजन हो रहा है जो कि अगले वर्ष तक पूर्ण हो जाएगा एवं प्रदेश में भारत स्काउट गाइड का कार्य काफी तेजी से बढ़ रहा है एवं मैंने स्वयं छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त के रूप में अपनी सेवाएं दी है तथा आज का दिन गौरवशाली दिन है, वहीं छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा ने भी स्कूल शिक्षा मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज प्रदेश में भारत स्काउट गाइड का आने वाले वर्षों में स्वयं का अपना मुख्यालय भवन होगा जो कि हम सभी के लिए प्रसन्नता का विषय है, एवं स्कूल शिक्षा मंत्री जी के मार्गदर्शन में हम सभी आने वाले वर्षों में भारत स्काउट गाइड के कार्य को छत्तीसगढ़ प्रदेश में और अधिक विस्तारित करते हुए इसके संगठन को मजबूत बनाएंगे
वहीं कार्यक्रम के दौरान भारत स्काउट गाइड राज्य सचिव जितेंद्र साहू ने भी कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन करते हुए आगंतुक सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही कहा कि भारत स्काउट गाइड का क्षेत्र एक गौरवशाली क्षेत्र है एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज स्थापना के 25 साल पूर्ण हो रहे हैं जो कि किसी भी संगठन के लिए एक गौरवशाली अवसर होता है, 8 नवंबर को राजधानी रायपुर में आयोजित भूमि पूजन समारोह में काफी संख्या में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से भारत स्काउट गाइड के पदाधिकारी भी मौजूद रहे



