1 नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगा बाराद्वार के प्रतिष्ठित प्रगति गारमेंट्स में विंटर ऑफर, उन्हीं कपड़ों पर मिलेगी 25% की विशेष छूट, राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मिलेगा ग्राहकों को इस योजना का लाभ




1 नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगा बाराद्वार के प्रतिष्ठित प्रगति गारमेंट्स में विंटर ऑफर, उन्हीं कपड़ों पर मिलेगी 25% की विशेष छूट
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- बाराद्वार शहर के कन्या शाला रोड में स्थित प्रतिष्ठित प्रगति गारमेंट्स के भव्य शोरूम में कल 1 नवंबर से राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 15 नवंबर 2025 तक उन्हीं कपड़ों पर विंटर ऑफर की योजना प्रारंभ हो रही है, जिसमें ग्राहकों को 25% तक की भारी छूट का फायदा मिलेगा, तो वहीं कपड़ों की विशाल रेंज इस शोरूम में उपलब्ध है, उल्लेखित हो कि प्रगति गारमेंट्स बाराद्वार शहर का प्रतिष्ठित रेडीमेड गारमेंट का शोरूम है,जहां कपड़ों की विशाल रेंज उपलब्ध है तो वही इस सर्दी अपने को गर्म एवं ट्रेंडी बनाएं, बेहतरीन गुणवत्ता के जैकेट, शाल,स्वेटर एवं अन्य उनी कपड़ों का शानदार कलेक्शन नवीनतम डिजाइनों के साथ आराम एवं गर्माहट की गारंटी भी इस प्रगति गारमेंट्स में ग्राहकों को दी जा रही है, तथा राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रगति गारमेंट्स के द्वारा ग्राहकों के लिए यह विशेष योजना प्रारंभ की गई है, एवं किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए प्रगति गारमेंट्स के मोबाइल नंबर 9993801541 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है
शहर में ग्राहकों की पहली पसंद प्रगति गारमेंट्स
बाराद्वार शहर सहित आसपास के क्षेत्र से लोग कन्यशाला स्थित प्रगति गारमेंट्स में आकर अपनी खरीदारी करते हैं तथा वर्ष भर इस दुकान में जहां ग्राहकों की लंबी कतारे लगी रहती है तो वहीं प्रगति गारमेंट्स में मिलने वाले कपड़ों की क्वालिटी से ग्राहक भी संतुष्ट है, एवं ग्राहकों का कहना है कि बड़े शहरों की तरह कपड़ों एवं रेडीमेड गारमेंट्स की जहां यहां भारी रेंज उपलब्ध है, तो वहीं कीमतें भी काफी कम है, प्रगति गारमेंट्स में जहां फैंसी एवं वैवाहिक साड़ियों का भी विशाल कलेक्शन है, तो शादी विवाह का संपूर्ण कपड़ा एवं रेडीमेड कपड़ा भी यहां उपलब्ध रहता है, तथा दूल्हा- दुल्हन के सूट सहित विभिन्न प्रकार की आकर्षक कपड़ों की रेंज इस शोरूम में उपलब्ध है
संचालक द्वारा वर्ष भर विभिन्न अवसरों पर दिया जाता है ग्राहकों को विशेष योजना का लाभ
प्रगति गारमेंट्स द्वारा वर्ष भर विभिन्न अवसरों पर ग्राहकों के लिए ऑफर योजना का लाभ चलाया जाता है, तथा वर्तमान में विंटर ऑफर योजना से ग्राहकों में भी प्रसन्नता है तो वहीं कल 1 नवंबर से दुकान में खरीदारी करने वालों की भी भारी भीड़ रहेगी


