शक्ति जिले में अवैध खनिज परिवहन पर फिर हुई बड़ी कार्रवाई-14 अक्टूबर को खनिज विभाग ने चार हाईवा एवं दो ट्रैक्टर को किया जप्त, चूना पत्थर का हो रहा था परिवहन



शक्ति जिले में अवैध खनिज परिवहन पर फिर हुई बड़ी कार्रवाई-14 अक्टूबर को खनिज विभाग ने चार हाईवा एवं दो ट्रैक्टर को किया जप्त
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
.
सक्ति- शक्ति जिले में अवैध खनिज परिवहन एवं उत्खनन पर लगातार खनिज विभाग कार्रवाई कर रहा है,तथा जिले के सभी स्थानों पर खनिज विभाग ऐसे अवैध उत्खनन कारियो एवं परिवहन कर्ताओं पर अपनी पैनी नजर लगाए हुए हैं तो वहीं कलेक्टर अमृत विकास टोपनो के निर्देशानुसार एवं खनिज अधिकारी के. के. बंजारे के मार्गदर्शन में खनिज विभाग के उड़नदस्ता दल द्वारा रात्रि भ्रमण के दौरान करही, डभरा एवं चन्द्रपुर क्षेत्र से खनिज रेत एवं निम्न श्रेणी चूना पत्थर का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर 04 हाईवा एवं 02 ट्रेक्टर कुल 06 वाहनों को जप्त किया जा कर पुलिस थाना की अभिरक्षा में रखा गया है।अवैध उत्खनन / परिवहन के प्रकरणों मेंT छ०ग० गौण खनिज नियम 2015 एवं खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत् नियमानुसार कार्यवाही किया जावेगा एवं कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन एवं भण्डारण पर खनिज अमले के द्वारा सतत कार्यवाही किया जा रहा है, शक्ति जिले के खनिज अधिकारी के के बंजारे ने बताया है कि खनिज विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है, तथा खनिज विभाग की उड़न दस्ता टीम द्वारा जिले के सभी स्थानों पर निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है, एवं खनिज विभाग की इस कार्रवाई से अवैध खनिज कारोबारियों में भी दशहत है