*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

क्या चल रहा है सोशल मीडिया पर- रेत माफियाओं से सौदेबाजी का ऑडियो, कितनी सच्चाई, यह तो समय ही बताएगा, किंतु मामला चिंताजनक

क्या चल रहा है सोशल मीडिया पर- रेत माफियाओं से सौदेबाजी का ऑडियो, कितनी सच्चाई, यह तो समय ही बताएगा, किंतु मामला चिंताजनक

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश में इन दोनों कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा रेत माफियाओं से मोबाइल के माध्यम से प्रतिमाह एक मोटी रकम वसूल करने का तथा उक्त ऑडियो क्लिप में बाकायदा ली जाने वाली रकम को प्रशासनिक अधिकारियों तक भी दिए जाने की बात कही जाना बड़ा ही चिंता जनक विषय है, तथा ऐसा ही एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से चल रहा है, इस ऑडियो की सच्चाई कितनी है,यह तो आने वाला समय ही बताएगा, किंतु यह बड़ा चिंताजनक विषय है, कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में ऐसे अवैध रूप से चलने वाले धंधों पर यदि जनता के बीच से चुनकर जाने वाले निर्वाचित जनप्रतिनिधि प्रतिमाह एक मोटी रकम वसूल करने की बात कह रहे हैं, तो क्या यह उचित है, आज जिस तरह से छत्तीसगढ़ प्रदेश को एवं पूरे देश को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने की पहल चल रही है, एवं आज अगर रेत माफियाओ से इतनी मोटी रकम वसूल करने की सौदेबाजियां चल रही है तो कहीं ना कहीं उन रेत के घाटों पर रेत के दामों को भी 10 गुना वसूला जाएगा, वैसे भी वर्तमान में देखा जाए तो रेत में लूट मची हुई है, लोगों का कहना है कि ₹1000 की रेत ₹5000 में मिल रही है तो क्या इस तरह से सौदेबाजिया होना अच्छी बात है, किंतु ऐसे मामलों की तहकीकात जरूर होनी चाहिए, जिससे आने वाले समय में अगर ऐसी मंशा रखने वाले जनप्रतिनिधि गलत कामों के एवज में यदि अगर पैसा वसूलते हैं तो निश्चित रूप से उन पर कार्रवाई हो सके, चाहे वे जनप्रतिनिधि किसी भी राजनैतिक पार्टियों के हो, उन पर अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए

प्रातिक्रिया दे

Back to top button