*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

पूजे गए भगवान विश्वकर्मा जी- बाराद्वार के डोलोमाइट माइनिंग कारपोरेशन कार्यालय में हुई विश्वकर्मा पूजा धूमधाम के साथ, डीएमसी परिवार में विश्वकर्मा पूजा को लेकर दिखा उत्साह

पूजे गए भगवान विश्वकर्मा जी- बाराद्वार के डोलोमाइट माइनिंग कारपोरेशन कार्यालय में हुई विश्वकर्मा पूजा धूमधाम के साथ, डीएमसी परिवार में विश्वकर्मा पूजा को लेकर दिखा उत्साह kshititech
बाराद्वार के डीएमसी परिवार में विश्वकर्मा जी की हुई स्थापना
पूजे गए भगवान विश्वकर्मा जी- बाराद्वार के डोलोमाइट माइनिंग कारपोरेशन कार्यालय में हुई विश्वकर्मा पूजा धूमधाम के साथ, डीएमसी परिवार में विश्वकर्मा पूजा को लेकर दिखा उत्साह kshititech
बाराद्वार के डीएमसी परिवार में विश्वकर्मा जी की हुई स्थापना

बाराद्वार के डोलोमाइट माइनिंग कारपोरेशन कार्यालय में हुई विश्वकर्मा पूजा धूमधाम के साथ

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-बाराद्वार शहर के प्रतिष्ठित डोलोमाइट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड डीएमसी में 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर पूजा अर्चना का कार्यक्रम धूमधाम के साथ आयोजित किया गया, इस अवसर पर जहां विश्वकर्मा जी की स्थापना की गई तथा सुबह से ही पूजा अर्चना एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ, इस अवसर पर जहां डीएमसी के अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिक गण मौजूद रहे तो वहीं डीएमसी परिवार ने भी सभी नागरिकों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी, साथ ही इस अवसर पर कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी के आशीर्वाद से एवं उनकी कृपा से सदैव समृद्धि एवं खुशहाली बनी रहे तथा विश्वकर्मा जी आज सृष्टि के रचयिता हैं एवं देव शिल्पी के रूप में आज उनकी हम सब आराधना कर रहे हैं, एवं विश्वकर्मा जी की जयंती का यह पर्व हम सभी के लिए सौभाग्यशाली हैं एवं हम उन्हें वंदन करते हैं, उललेखित हो की डीएमसी द्वारा प्रतिवर्ष विश्वकर्मा जी की जयंती का आयोजन धूमधाम के साथ किया जाता है तथा इस अवसर पर डीएमसी परिवार के सैकड़ो की संख्या में सभी सदस्य सह परिवार पहुंचते हैं तो वहीं जयंती पर्व के दिन पूरे प्रबंधन द्वारा अवकाश भी दिया जाता है

17 सितंबर को डोलोमाइट माइनिंग कॉरपोरेशन बाराद्वार में आयोजित विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने मे आर के तिवारी, बजरंग अग्रवाल, अभिराम सतपती, मनिषा तिवारी, संजय अग्रवाल, राजा बाबू, रेशम राठौर,अक्षय पांडेय, मोहन साहू, मधु यादव का योगदान रहा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button