नहीं रहे पूनीदास महंत,ग्राम पंचायत परसदा खुर्द के पूर्व सरपंच थे पुनीदास, 14 सितंबर को हुआ अंतिम संस्कार, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी दी श्रद्धांजलि


नहीं रहे पूनीदास महंत,ग्राम पंचायत पर सदा खुर्द के पूर्व सरपंच थे पुनीदास
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत परसदा खुर्द के पूर्व सरपंच एवं बुधवारी बाजार शक्ति में डीसेंट टेलर के संचालक पूनी दास महंत का 13 सितंबर 2025 दिन- शनिवार को हृदयघात से आकस्मिक निधन हो गया, वे छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पोरथा में व्याख्याता के पद पर पदस्थ श्रीमती लक्ष्मी महंत के पति एवं ग्राम पंचायत परसदा खुर्द के सचिन धरमदास महंत के भाई थे, तथा वे अपने पीछे भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गए,पूनीदास महंत का अंतिम संस्कार 14 सितंबर 2025 को किया गया, उनकी अंतिम संस्कार यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए तथा उनके निधन पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, ज्ञात हो की श्री पुनीदास महंत मृदुभाषी, मिलनसार एवं प्रखर व्यक्तित्व के धनी थे तथा वे सदैव दीन दुखियों जरूरतमंदों की सेवा में भी अग्रणी रहते थे