जिला पंचायत सीईओ वासु जैन ने ली जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूलों के संस्था प्रमुखों की बैठक, जिला शिक्षा अधिकारी भी रही मौजूद, शिक्षकों के रिक्त पदों सहित विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, स्वामी आत्मानंद के भी विद्यार्थियों को अब मिलेगी कैरियर काउंसलिंग एवं व्यवसायिक शिक्षा की सुविधा



जिला पंचायत सीईओ वासु जैन ने ली जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूलों के संस्था प्रमुखों की बैठक,, जिला शिक्षा अधिकारी भी रही मौजूद, शिक्षकों के रिक्त पदों सहित विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, स्वामी आत्मानंद के भी विद्यार्थियों को अब मिलेगी कैरियर काउंसलिंग एवं व्यवसायिक शिक्षा की सुविधा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- 20 अगस्त को जिला पंचायत शक्ति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी IAS बासु जैन ने शक्ति जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूलों के संस्था प्रमुखों की बैठक ली, इस दौरान इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी एवं सहायक जिला शिक्षा अधिकारी एवं सांख्यिकी अधिकारी राकेश अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद थे, बैठक के दौरान स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों, संस्था की अधो संरचना, लाइब्रेरी, लैब, कंप्यूटर कक्ष के संबंध में एक-एक संस्था प्रमुखों से चर्चा की गई तथा सेजेस विद्यालयों के बच्चों को कैरियर काउंसलिंग एवं व्यवसायिक शिक्षा दिए जाने के भी निर्देश दिए गए तथा कक्षा नवमी के इच्छुक सभी छात्र-छात्राओं की सूची अविलंब उपलब्ध करवाने भी कहा गया एवं अंत में बैठक का आभार प्रदर्शन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी जिला शक्ति श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी ने उपस्थित सभी संस्था प्रमुखों को कहा कि आज की बैठक में हुई चर्चा एवं दिए गए दिशा निर्देशों का परिपालन हम सभी तत्परता के साथ करें एवं शक्ति जिले के हमारे सभी स्वामी आत्मानंद स्कूलों में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की मंशा अनुरूप बेहतर शिक्षा की व्यवस्था मिले इस दिशा में हम सभी काम करें