छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले के 91667 किसानों को 27.32 करोड़ की राशि पीएम किसान निधि के रूप में 24 फरवरी को की गई जारी, उप संचालक कृषि शक्ति ने दी जानकारी, किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी की लहर, जिला एवं विकासखंड स्तर पर कृषि विभाग ने किया पीएम साहब के सीधे प्रसारण का आयोजन

शक्ति जिले के 91667 किसानों को 27.32 करोड़ की राशि पीएम किसान निधि के रूप में 24 फरवरी को की गई जारी, उप संचालक कृषि शक्ति ने दी जानकारी, किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी की लहर, जिला एवं विकासखंड स्तर पर कृषि विभाग ने किया पीएम साहब के सीधे प्रसारण का आयोजन kshititech
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

शक्ति जिले के 91667 किसानों को 27.32 करोड़ की राशि पीएम किसान निधि के रूप में 24 फरवरी को की गई जारी, उप संचालक कृषि शक्ति ने दी जानकारी, किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी की लहर

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजनांतर्गत दिनांक 24.02.2025 को किसान सम्मान समारोह का आयोजन कर भागलपुर बिहार से 19 वीं किश्त की राशि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जारी की गई। इस कार्य का आयोजन, जिला, विकास खण्ड स्तर पर सीधा प्रसारण के माध्यम से किया गया, इसके तहत जिला सक्ती के 91667 कृषकों को 19वीं किस्त की राशि 27.32 करोड जारी किया गया,इसी तारम्य में जिला स्तरीय, विकास खण्ड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्याक्रम का आयोजन कर एवं Weblink-http://pmindiawebcast.nic.in के माध्यम से कृषकों को कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया है,जिला स्तर / विकास खण्ड स्तर पर कार्यालय प्रमुखों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागीय अधिकारी/कर्मचारी एवं कृषक गण उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम स्तर पर नियुक्त ग्राम नोडल अधिकारी (VNO) द्वारा उक्त आयोजन में कृषकों की सक्रिय सहभागिता हेतु प्रत्येक ग्राम के मध्य स्थल में (Farmer Meet) का आयोजन किया जाकर कृषकों को आधार सीडेड बैंक खाते के माध्यम से पीएम किसान योजनांतर्गत लाभ के बारे प्रशिक्षण तथा पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध Know Your Status (KYC) मॉड्यूल के माध्यम से बैंक खाते का सत्यापन के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजनांतर्गत जिले के कृषि विभाग के द्वारा योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों का ईकेवायसी, लेण्ड सीडिंग, आधार सीडिंग का कार्य सघन रूप से किया जा रहा है। 18वीं किस्त में जिले के किसानों की संख्या 79237. राशि 17.11 करोड़ हुई थी जो बढ़कर 19वीं किस्त में कृषक संख्या 91667 और राशि 27.32 करोड जो कि पूर्व में जारी किस्त किसानों की संख्या से अलावा 12430 किसानों लाभांवित हुये है, उपरोक्त जानकारी कृषि विभाग शक्ति के उपसंचालक ने दी है

Back to top button