TL की मीटिंग में कलेक्टर तोपनो साहब के निर्देश- राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती के रूप में करें जिले भर में आयोजन,वय वंदन योजना के कार्ड निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश, विभिन्न विभागों के कार्यों की करी गहन समीक्षा, जन दर्शन में पहुंचे नागरिकों से कलेक्टर साहब ने सुनी उनकी समस्याएं,जन दर्शन से समस्याओं का हो रहा त्वरित निराकरण




TL की मीटिंग में कलेक्टर तोपनो साहब के निर्देश- राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती के रूप में करें जिले भर में आयोजन,वय वंदन योजना के कार्ड निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश, विभिन्न विभागों के कार्यों की करी गहन समीक्षा, जन दर्शन में पहुंचे नागरिकों से कलेक्टर साहब ने सुनी उनकी समस्याएं,जन दर्शन से समस्याओं का हो रहा त्वरित निराकरण
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी IAS अमृत विकास तोपनो ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को खरीफ फसलो का डिजीटल फसल सर्वेक्षण 30 सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले के 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गाे के लिए वय वंदन योजना अंर्तगत कार्ड निर्माण के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने राजस्व विभाग के ई-कोर्ट न्यायालयो में प्रकरणों के निराकरण की स्थिति, एग्रीस्टेक के माध्यम से किसान पंजीयन एवं फार्मर आईडी निर्माण की स्थिति, लोक निर्माण विभाग अंर्तगत सड़क निर्माण हेतु भू अर्जन प्रकरणों के निराकरण की स्थिति सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के लंबित पेंशन प्रकरणों के अद्यतन स्थिति की विभागवार जानकारी ली तथा तेजी से लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों को छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रजत जयंती वर्ष 2025-26 अंर्तगत जनता को लाभ पहुचाने वाली विभिन्न गतिविधियों का सुव्यवस्थित आयोजन की तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। समय सीमा की बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, एसडीएम डभरा बालेश्वर राम, एसडीएम सक्ती अरुण कुमार सोम, एसडीएम मालखरौदा रूपेंद्र पटेल, जिला कोषालय अधिकारी उपेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर विनय कश्यप, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे
शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित
सक्ती-छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के प्रावधानों के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती द्वारा विकासखंड जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भातमाहुल में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन के इच्छुक संस्थाओं लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसके लिए 25 अगस्त 2025 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सक्ती में आवेदन किया जा सकता है।अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार भातमाहुल में शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाना है। स्थानीय ग्राम पंचायत, स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, व अन्य सहकारी समितियों आदि को सूचित किया गया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु इच्छुक संस्था समूह निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि और समय तक संबंधित कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं,आज जनदर्शन में कुल 22 आवेदन हुए प्राप्त
सक्ती-जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई । जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे,जनदर्शन में आज तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम आड़िल निवासी शत्रुहन लाल गबेल सेवा निवृत्त व्याख्याता ने अर्जित अवकाश अंतर की राशि नहीं मिलने के सम्बन्ध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम जर्वे निवासी श्री सावन दास, पुनीत कुमार मनहर, मंगलराम धिरहे, अमर सिंह चौहान ने ग्रामीण आवास निर्माण की मजदूरी भुगतान के पैसे को हितग्राही को छोड़कर दूसरे के खाते में डालने के शिकायत के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम गौरमुड़ा निवासी दादूराम गोंड ने जमीन हिस्सा बटवारा के सम्बन्ध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम हरदीडीह निवासी रामाधार ने पशुपालन हेतु आवेदन पत्र के सम्बन्ध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम पलाड़ीकला निवासी दिलीप, समीर व अन्य ने बिजली बिल अधिक आने की शिकायत के सम्बन्ध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम नौरंगपुर निवासी शकुन लाल पटेल ने बैटरी वाली दिव्यांग साइकिल की मांग के सम्बन्ध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम गोबरा निवासी मनमोहन चंद्रा ने न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा के स्थगन आदेश की अवहेलना करते हुए निर्माण कार्य जारी रखने के सम्बन्ध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम गोबरा निवासी श्री मनमोहन चंद्रा ने शासकीय भूमि में बेजा कब्जा करने के सम्बन्ध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम बड़े रबेली निवासी विद्युत उपभोक्ताओ ने ट्रांसफार्मर लगवाने के सम्बन्ध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम बड़े रबेली निवासी विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल ने ट्रांसफार्मर क्षमता का उन्नयन करने के सम्बन्ध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।


