छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस नवल किशोर अग्रवाल करेंगे अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय कार्यालय बिलासपुर में ध्वजारोहण, कार्यालय परिसर की नवग्रह वाटिका में पौधारोपण का भी होगा कार्यक्रम


छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस नवल किशोर अग्रवाल करेंगे अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय कार्यालय बिलासपुर में ध्वजारोहण, कार्यालय परिसर की नवग्रह वाटिका में पौधारोपण का भी होगा कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय कार्यालय गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल अनुसंधान एवं निशुल्क सेवा केंद्र सीपत रोड कोनी बायपास मौपका बिलासपुर में 15 अगस्त 2025 दिन- शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से दशम ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर किया गया है, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस नवल किशोर अग्रवाल होंगे तथा कार्यक्रम के पश्चात देशभक्ति गीत एवं कार्यालय परिसर में स्थापित नवग्रह वाटिका में पौधारोपण का कार्यक्रम भी होगा,अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद में सभी पदाधिकारी सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों को इस अवसर पर उपस्थित होने का आग्रह किया है