तिगडानिया परिवार खरसिया-दिल्ली की पितृ मोक्षार्थ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा 25 अगस्त से 1 सितंबर तक, परम पूज्य भागवत मर्मज्ञ गोस्वामी गोविंद बाबा के मुखारविंद से होगा कथा का रसपान, खरसिया के कन्या विवाह भवन में आयोजित है कार्यक्रम


तिगडॉनिया परिवार खरसिया की पितृ मोक्षार्थ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा 25 अगस्त से 1 सितंबर तक, परम पूज्य भागवत मर्मज्ञ गोस्वामी गोविंद बाबा के मुखारविंद से होगा कथा का रसपान, खरसिया के कन्या विवाह भवन में आयोजित है कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- खरसिया के प्रतिष्ठित तिगडानियापरिवार द्वारा आगामी 25 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक खरसिया के कन्या विवाह भवन में पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में देश के सुप्रसिद्ध भागवत मर्मज्ञ परम पूज्य गोस्वामी गोविंद बाबा जी व्यास पीठ पर विराजमान होकर अपने मुखारविंद से कथा का रसपान कराएंगे तथा इस कथा के आयोजन को लेकर जहां पूरे परिवार के सभी सदस्य जुटे हुए हैं, तो वहीं 25 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से श्री हनुमान मंदिर गंज खरसिया से शोभा यात्रा प्रारंभ होगी, जो कि शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंचेगी, उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजन परिवार के सदस्यों ने बताया कि श्रीमद् भागवत महापुराण के प्रथम दिवस 25 अगस्त को कलश शोभा यात्रा, मंगलाचरण, श्रीमद् भागवत महात्मय, 26 अगस्त को कपिल भगवान चरित्र, कपिल गीता एवं ध्रुव चरित्र, 27 अगस्त को जड़ भरत कथा एवं नरसिंह अवतार, 28 अगस्त को श्री मोहनी चरित्र, बली वामन भगवान, श्री राम प्रसंग, श्री कृष्ण जन्म एवं नंद उत्सव, 29 अगस्त को श्री कृष्णा बाल लीला, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, 30 अगस्त को गोपी उद्धव संवाद, श्री रुक्मणि मंगल विवाह एवं सुदामा चरित्र, 31 अगस्त को श्रीमद् भागवत व्यास पूजा, श्री सुकदेव विदाई, फूलों की होली, कथा विश्राम एवं हवन,अंतिम दिवस 1 सितंबर को प्रातः 8:00 बजे गीता पाठ, हवन पूर्णाहुति एवं प्रसाद का कार्यक्रम होगा, भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम 25 सितंबर 2025 को दोपहर 12:30 बजे से कन्या विवाह भवन में आयोजित किया गया है, श्रीमद् भागवत महापुराण के आयोजन को लेकर जहां तिगड़ानिया परिवार के विभिन्न शहरों में निवासरत परिवार जन जुटे हुए हैं, तो वहीं आयोजन को लेकर व्यापक रूप से तैयारी की जा रही हैं, एवं कथा श्रवण के लिए भी भव्य रूप से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है
श्रीमद् भागवत महापुराण के आयोजक तिगडॉनिया परिवार खरसिया एवं दिल्ली के सम्माननीय सदस्य गण
01- श्री भगतराम जी राजेश कुमार तायल राजेश मेडिकोज, भगत मेडिकोज, राजेश एजेंसी, खरसिया आरोग्य हॉस्पिटल, रायपुर
02- श्री भगतराम जी दीनदयाल तायल मे. ज्योति मेटल, खरसिया*
03- श्री भगतराम जी शिवशंकर तायल मे. भगत मेडिकल स्टोर्स, खरसिया
04- श्री भगतराम जी नटवर लाल तायल नटवरलाल नवीनकुमार नवीन अग्रवाल चार्टर्ड एकाउंटेंट खरसिया
05- श्री श्रीकिशन जी नरेश कुमार तायल नरेश कुमार, दीलीप कुमार खरसिया
06- श्री श्रीकिशन जी सावरिया जी तायल सौरभ सावरिया तायल नरेश स्टोर्स, खरसिया
07- श्री श्रीकिशन जी अशोक कुमार तायलअशोक कुमार अग्रवाल (डायरेक्टर) कमला नेहरू पब्लिक स्कूल खरसिया
08- श्री श्रीकिशन जी सुभाष कुमार तायल मे. सुभाष कुमार अग्रवाल ए-क्लास कांट्रेक्टर रायपुर-खरसिया
09- श्री श्रीकिशन जी बजरंग लाल तायल मे. बाबा परमहंस क्रशर उद्योग ग्राम- कानाकोट खरसिया
10- श्री लखीराम जी आत्माराम तायल मे. परमहंस इन्डस्ट्रीज, दिल्ली
सुनील, अनिल, अर्जुन, संजय
तिगडानिया परिवार खरसिया एवं दिल्ली का धर्म प्रेमियों, भक्त जनों से आग्रह
श्रीमद् भागवत महापुराण के आयोजक तिगडानिया परिवार खरसिया एवं दिल्ली ने समस्त श्रद्धालु भक्तजनों, धर्म प्रेमियों से आग्रह करते हुए कहा है कि प्रिय भक्तजनों, भगवान श्री मदनमोहन जी, श्री परमहंस बाबा तिगड़ानिया, कुल देवी मां देवसर वाली एवं पितरों की प्रेरणा से हमारे यहां पितृमोक्षार्थका आयोजन किया गया है।व्यास पीठ पर भागवत प्रवक्ता परम श्रद्धेय गोस्वामी श्री गोविंद बाबा जी (भागवत मर्मज्ञ) विराजमान होकर अपनी रसमयी वाणी द्वारा भक्ति, ज्ञान, वैराग्य की त्रिवेणी का प्रवाह कर भक्तो को कथा रससुधा का पान करायेंगे । अतएव आप सभी धर्म प्रेमी भक्तजनों को सादर एवं स्नेहिल आमंत्रण आप सपरिवार ईष्ट मित्रों सहित पधार कर कथा श्रवण कर अपना जीवन कृतार्थ करे । यह आयोजन दिनांक 25 अगस्त से 31 अगस्त 2025 कब होगा एवं प्रतिदिन कथा समय- दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी तथा कथा स्थल- कन्या विवाह भवन, खरसिया सुनिश्चित हुआ है
एक परिचय-परम श्रद्धेय गोस्वामी श्री गोविंद बाबा जी (भागवत मर्मज्ञ)
परम पूज्य गुरूदेव गोस्वामी श्री गोविन्द बाबा का जन्म चौमाल परिवार में सन् 1951 में मथुरा नगरी में हुआ। आपश्री के पूज्य पिताश्री गो-लोकवासी गोस्वामी श्री श्रीनिवासाचार्य जी उच्चकोटि के भागवत प्रवक्ता एवं ज्योतिषविद् थे। उन्हीं से आपने दीक्षा ग्रहण कर श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन बाल अवस्था से ही आरंभ किया। आपकें द्वारा साहित्य में आचार्य एवं एम.ए. की शिक्षा ग्रहण कर कुल परम्परा अनुसार निम्बार्क सम्प्रदाय के अनुयायी है। अर्थोपार्जन की अपेक्षा धर्मोपार्जन को आधार मान भारत वर्ष के अनेकों शहरों एवं भारत के बाहर लंदन, बांग्लादेश आदि स्थानों पर भारतीय धर्म एवं संस्कृति का प्रचार-प्रसार अपनी ओजपूर्ण, भक्ति एवं सुमधुर रसमयी वाणी से भक्तों के कल्याणार्थ एवं विश्वशाति, गौ-रक्षा, कन्या भ्रूण हत्या रोकने आदि के मार्मिक चिंतन को हृदयस्थ रख श्रीमद् भागवत कथामृत का रसपान कराया जा रहा है। आपके द्वारा अभी तक 1226 श्रीमद् भागवत सप्ताह कथाओं का आयोजन हो चुका है एवं प्रथम अष्टोत्तरशत् (108) भागवत कथा 1989 में हरियाणा भवन कलकत्ता में आयोजित हुआ था। पूज्य गुरूदेव द्वारा 25 सितम्बर 2022 में श्रीमद् भागवत अष्टोत्तर सहस्त्र (1008) सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) में आयोजित किया जा चुका है। आपके द्वारा अभी तक 48 श्रीमद् पितृमोक्षार्थ गया भागवत सप्ताह कथाओं का आयोजन हो चुका है। 49 वां श्रीमद् पितृमोक्षार्थ भागवत कथा छत्तीसगढ़ की पावन धरा खरसिया में आयोजित है।अतः सभी प्रभु प्रेमियों से अनुरोध है कि इस मानव शरीर को प्राप्त करके कुछ समय प्रभु के चरणों की सेवा में अवश्य ही लगाकर जीवन को कृतार्थ करें।


