अंबिकापुर के शुभम फर्टिलाइजर ने किया प्रधानमंत्री मोदी जी के बनारस वाराणसी से संबोधित किए गए ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन, अवसर था प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हस्तांतरण का, सैकड़ो किसानों ने सुना मोदी जी को, इंडियन पोटाश लिमिटेड के विपणन अधिकारी सहित संचालक कन्हैया अग्रवाल भी रहे मौजूद




अंबिकापुर के शुभम फर्टिलाइजर ने किया प्रधानमंत्री मोदी जी के बनारस वाराणसी से संबोधित किए गए ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन, अवसर था प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हस्तांतरण का, सैकड़ो किसानों ने सुना मोदी जी को, इंडियन पोटाश लिमिटेड के विपणन अधिकारी सहित संचालक कन्हैया अग्रवाल भी रहे मौजूद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- 2 अगस्त 2025 को प्रसिद्ध पवित्र नगरी वाराणसी बनारस से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के समस्त राज्यों एवं उनके जिले के 9 करोड 70 लाख से अधिक किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कि 20 वीं किश्त के तहत एक साथ बीस हजार पाँच सौ करोड़ रुपये की सम्मान राशी का हस्तांतरण गरिमामयपूर्ण कार्यक्रम के माध्यम से किया।अम्बिकापुर के शुभम् फर्टिलाईजर्स ने इस कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन किसान सेवा केन्द्र अम्बिकापुर मे किया।इस कार्यक्रम का आयोजन इण्डियन पोटाश लिमिटेड कम्पनी के निर्देशन मे किया गया।जिसमे पचास से अधिक कृषको की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का शुभारंभ शुभम् फर्टिलाईजर्स के संचालक कन्हैयालाल अग्रवाल ने कृषको का स्वागत कर किया एवं उपस्थित किसानों से प्रधानमंत्री की किसानो के प्रति सकारात्मक सोच के बारे मे एवं प्रधानमंत्री किसान निधि की 20 वीं किश्त जारी किये जाने की जानकारी देते हुये किसानों की राय चाही जिसपर किसानों ने हर्ष व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा विश्वनाथ को नमन करते हुये किया,उन्होंने अपने संबोधन मे देश के दुश्मनो को आगाह करते हुए कहा कि भारत पर जो वार करेगा वह पाताल मे भी नहीं बचेगा,श्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग आपरेशन सिन्दूर को तमाशा बताते हैं हमारी सेना के ऊपर आरोप लगाते हैं सवाल खड़ा करते हैं लेकिन किसी की मांग का सिन्दूर कभी तमाशा नहीं हो सकता।भारत ने अपनी बेटियों से किया वादा निभाया हैं और आपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानो को तबाह किया हैं और दुश्मन देश के आतंकी केन्द्रों को खण्डहर मे बदल दिया।आपरेशन सिन्दूर की सफलता मे पूरे विश्व ने भारत मे निर्मित हथियारों की ताकत देखी है।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने समस्त देशवासियों से आग्रह किया कि हम अब उन्ही वस्तुओं को खरिदेंगे और उनका उपयोग करेंगे जो देश के लोगों के पसीने से बनी होंगी हमे स्वदेशी वस्तुओं को ही बढावा देना है।इण्डियन पोटाश लिमिटेड कम्पनी के क्षेञीय विपणन अधिकारी मयंक ञिपाठी द्वारा आयोजन की जानकारी देते हुये उपस्थित कृषको को उर्वरक के संतुलित उपयोग एवं माञा के संबध मे विस्तारपूर्वक समझाया एवं किसानो की समस्या का हल बताया साथ ही कार्यक्रम के आयोजन के लिये शुभम् फर्टिलाईजर्स एवं किसान सेवा केन्द्र का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किसानो का उपस्थिति के लिये आभार व्यक्त किया गया।शुभम् फर्टिलाईजर्स के संचालक कन्हैयालाल अग्रवाल द्वारा उपस्थित कृषकों नैनो यूरिया, नैनो डीएपी की उपयोगिता के साथ साथ उसके फायदे के बारे मे बताया एवं कृषकों को उसके उपयोग का निवेदन किया गया।इण्डियन पोटाश लिमिटेड कम्पनी द्वारा उपस्थित सभी किसानो को उपहार भी प्रदान किये गये,कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ किया गया ।कार्यक्रम मे किसान सेवा केन्द्र के पवन अग्रवाल, कोरोमण्डल फर्टिलाईजर्स के श्री रवि तिवारी,बीईसी फर्टिलाईजर्स के श्री बृजेश पाण्डेय, सहित अन्य कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे
