*G L NEWS*छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

ED को लेकर राजनैतिक भूचाल- तकरार हुई तेज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र की गिरफ्तारी से भड़के शक्ति के कांग्रेसी, 19 जुलाई को अग्रसेन चौक में कर दिया ED का पुतला दहन, नेता प्रतिपक्ष महंत के निर्देश पर जिले भर में हुआ विरोध का आयोजन

ED को लेकर राजनैतिक भूचाल- तकरार हुई तेज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र की गिरफ्तारी से भड़के शक्ति के कांग्रेसी, 19 जुलाई को अग्रसेन चौक में कर दिया ED का पुतला दहन, नेता प्रतिपक्ष महंत के निर्देश पर जिले भर में हुआ विरोध का आयोजन kshititech
शक्ति के अग्रसेन चौक में कांग्रेस नेता पुतला दहन करते हुए

ED को लेकर राजनैतिक भूचाल- पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र की गिरफ्तारी से भड़के शक्ति के कांग्रेसी, 19 जुलाई को अग्रसेन चौक में कर दिया ED का पुतला दहन, नेता प्रतिपक्ष महंत के निर्देश पर जिले भर में हुआ विरोध का आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-19 जुलाई को शक्ति जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने को लेकर आक्रोशित हो अग्रसेन चौक में ED का पुतला दहन किया इस अवसर पर जहां जिले के विभिन्न स्थानों से कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे,तो वहीं कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कहा कि जल जंगल जमीन को बचाना का नारा देकर सत्ता प्राप्त करने वाली भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के जंगलों को अडाणी को सौप दिया है, पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवँ कॉग्रेस पार्टी ने इसका विरोध किया तो विधानसभा सत्र के दौरान इसी बात को लेकर बहस होनी थी, ध्यान भटकाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को झूठे मामले में गिरफ्तार किया है, इसके विरोध में प्रदेश कॉग्रेस कमेटी एवँ नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त के निर्देश पर पूरे छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय में ईडी का पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिला कॉग्रेस कमेटी सकती द्वारा स्थानीय कचहरी चौक में ईडी का पुतला दहन किया

19 जुलाई को जिला मुख्यालय शक्ति के अग्रसेन चौक में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में इस अवसर पर अनुसूचित जाति कॉग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राइस किंग खूंटे, जिला कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल, नगर कॉग्रेस अध्यक्ष दिगम्बर चौबे ने ईडी की कार्यवाही को द्वेष पूर्ण बताते हुए निदा की, इस अवसर पर कॉग्रेसजनो ने भारतीय जनता पार्टी एवँ ईडी के खिलाफ नारे लगाए कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष त्रिलोक चन्द जयसवाल राईस कीग खूंटे साधेश्वर गवेल महबूब खान नरेश गेवाडिन जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष वंशी खांडे गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर दिगम्बर चौबे प्रदीप राठौर घनश्याम देवांगन राकेश राठौरकन्हैया कवर राकेश महन्त पार्षद लाला सोनी लालू प्रधान प्यारे लाल पटेल चन्दकुमार सोनी धनेश्वर जायसवाल विजय बहादुर सुरेश डेन्सिल समीर बनाफर रामनाथ जायसवाल हेमू सोनी अध्यक्ष जिला अनुसूचित जाति डॉ टीका राम कुर्रे सरपंच विशाल जांगड़े पापु पटेल शिव प्रधान अजयबरेठ आकाश पटेलसंजय कोशले गेंद राम खूंटे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

Back to top button