बिलोटिया परिवार द्वारा 25 अगस्त से 31 अगस्त तक पीली कोठी कोरबा में होगा पितृ मोक्षार्थ गया श्राद्ध अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य मृदुलकांत शास्त्री जी करेंगे कथा का रसपान, कोरबा,नैला,बाराद्वार, रायगढ़,जैजैपुर,परसाडीह में निवासरत परिवार जन जुटे हैं आयोजन की तैयारियो में





बिलोटिया परिवार द्वारा 25 अगस्त से 31 अगस्त तक पीली कोठी कोरबा में होगा पितृ मोक्षार्थ गया श्राद्ध अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य मृदुलकांत शास्त्री जी करेंगे कथा का रसपान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित बिलोटिया परिवार द्वारा आगामी 25 अगस्त से 31 अगस्त तक ऊर्जा नगरी कोरबा शहर के दीनदयाल मार्केट स्थित पीली कोठी में पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है,कोरबा शहर की धन्यधरा में आयोजित पितृमोक्षार्थ गया श्राद्धान्तर्गत आयोजित से श्रीमद् भागवत कथा में व्यास पीठ पर सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक,भागवत भूषण आचार्य मृदुल कांत शास्त्री जी कथा का रसपान करवायनगे,कथा समय :प्रतिदिन दोपहर 3.00 बजे से हरिकृपा तक होंगा,आयोजक बिलोटिया परिवार -कोरबा, नैला, बाराद्वार, रायगढ़, जैजैपुर, परसाडीह के समस्त परिवार जन है,कथा का लाइव You Tube OLIVE यू ट्यूब चैनल के माध्यम से लाईव प्रसारण होंगा, प्रथम दिवस कलश शोभायात्रा 25 अगस्त 2025, सोमवार प्रातः 9 बजे (शिवमंदिर, पावर हाऊस रोड से कथा स्थल पीलीकोठी तक) निकलेंगी,25 अगस्त 2025 सोमवार को प्रथम दिवस शोभायात्रा, श्री महात्म्य कथा, श्री कुंति स्तुति, श्री भीष्म स्तुति,26 अगस्त 2025, मंगलवार श्री सुकदेव आगमन श्री कपिल अवतार श्री शिव-सती चरित्र,27 अगस्त 2025, बुधवार श्री अजामिल उपाख्यान श्री नृसिंह अवतार,28 अगस्त 2025, गुरुवार श्री वामन अवतार, श्रीराम चरित्र, श्री कृष्ण जन्म एवं नन्दोत्सव,29 अगस्त 2025, शुक्रवार श्रीकृष्ण बाल लीलाए, श्री गोवर्धन पूजा तथा छप्पन भोग महोत्सव,30 अगस्त 2025, शनिवार श्री रास पंचाध्यायी, गोपी-उद्धव संवाद, श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह महोत्सव,31 अगस्त 2025, रविवार श्री सुदामा चरित्र श्री शुकदेव विदाई (सुबह 10 से दीप. 1 की तल)31 अगस्त 2025, रविवार हवन, सहस्रधारा, पूर्णाहुति, प्रसाद (कथा विश्राम पश्चात्) होंगा एवम भडारा दिनांक : 26 सितम्बर 2025, गुरुवार स्थान: पीलीकोठी, पावर हाउस रोड, दीनदयाल मार्केट, कोरबा मैं आयोजित किया गया है, श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक बिलोटिया परिवार के सदस्यों ने सभी धर्म प्रेमियों से आग्रह करते हुए कहा है कि परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकम्पा एवं पूज्य पूर्वजों के आशीर्वाद से पितृमोक्षार्थ गया श्राद्धान्तर्गत श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मंगलमय आयोजन का हमें परम सौभाग्य प्राप्त हुआ है।इस पावन अवसर पर देवनगरी वृंदावनवासी भागवतभूषण परम श्रद्धेय आचार्य श्री मृदुलकांत शास्त्री जी महाराज व्यासपीठ पर विराजमान होकर अपनी अमृत तुल्य रसमयी वाणी द्वारा भक्ति, ज्ञान, वैराग्य की त्रिवेणी का प्रवाह कर भक्तों को निर्मल भवतारिणी कथा का रसपान कराएंगे, अतएव आप सभी धर्मप्रेमी भक्तगणों से सादर एवं सविनय अनुरोध है कि आप सपरिवार ईष्ट मित्रों सहित पधारकर भागवत कथा अमृत का सुफल प्राप्त करें
श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के आयोजक परिवार में-पोहकरमल रामावतार, बाराद्वार मो. 9981761400(विजय),9131746542 (कैलाश), 8959285385 (संदीप), 8770482153 (प्रदीप), श्री दुलीचंद सत्यनारायण, नैला विकास-प्रकाश एंड एसोसिएट्समो. 9425223214 (प्रकाश), 9893673351 (विकास) श्री दयाराम संतोष कुमार, रायगढ़ (हॉटल साकेत) मो.9425250950 (संतोष), 9827698889 (सौरभ), 9039888626 (साकेत),हरबिलासराय अशोक कुमार, जैजैपुर मो. 8770373631 (अशोक), 9827467622 (सुरेश), 7898504388 (रोशन), 7000452615 (अभिषेक),इंद्राजमल मोहनलाल, निहारिका कोरबा मो. 9827168176 (मोहन), 9827152783 (राधेश्याम), 9425226572 (राजेश), 9302684778 (संतोष),सीताराम सुशीलकुमार, कोरबामो. 9827900594 (सुशील),7999053864 (मुकेश), 9036752511 (सौरभ),भगतराम सुभाष कुमार, जैजैपुर मो. 9907461200 (सुभाष), 9981068800 (लव), कुश, ध्रुव,ज्वाला प्रसाद प्रहलादराय, बाराद्वार मो. 7804972045 (बिसाहूराम), 7999176379 (अमित), सौरभ,मूलचंद अजय कुमार, परसाडीह मो. 8120875031,नंदकिशोर राजू अग्रवाल, बद्री अग्रवाल, रविशंकर नगर, कोरबा मो. 7987319001 (बद्री), 9406263433 (सोमनाथ),श्याम सुंदर दीपचंद (श्याम मेडिकल स्टोर) जैजैपुर मो. 9907444333 (दीपचंद), 9009992094 (मनोज) शामिल है तथा श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी परिवारजन भी जुटे हुए हैं
