अड़भार शहर में बिजली ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की मोहल्लेवासियों ने, वार्ड नंबर 5 एवं 3 का ट्रांसफार्मर है खराब


अड़भार शहर में बिजली ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की मोहल्लेवासियों ने, वार्ड नंबर 5 एवं 3 का ट्रांसफार्मर है खराब
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-नगर पंचायत अड़भार के वार्ड नंबर 5 का ट्रांसफार्मर मोहल्ले वासियों द्वारा बताई जानकारी के अनुसार 10 दिनों से खराब पड़ा हुआ है, एवं आज पर्यंत तक उक्त ट्रांसफार्मर नहीं लगने से लोगों को विद्युत संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं शहर के वार्ड नंबर 3 में सुंदर कटकवार घर के पास भी लगा हुआ ट्रांसफार्मर खराब हो गया है,एवं मोहल्ले वासियों ने विद्युत विभाग को इस संबंध में बार-बार अवगत कराया है, किंतु इसके बावजूद आज पर्यंत तक इस संबंध में विद्युत विभाग द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण मोहल्ले वासियों ने शीघ्र ही इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है,उल्लेखित हो कि अड़भार शहर में ही 133 केव्ही का विद्युत सब स्टेशन स्थापित है, जहां से विद्युत आपूर्ति पूरे शक्ति शहर एवं क्षेत्र में बेहतर ढंग से की जाती है, तथा शक्ति विद्युत संभाग भी अपनी सक्रियता के लिए एक अलग पहचान रखता है, किंतु उपरोक्त समस्या का निराकरण न हो पाना समझ से परे है


